Budh Gochar: आज बुध करेंगे सिंह राशि में गोचर, इन राशियों के लिए खुलेंगे तरक्की के द्वार

Edited By Prachi Sharma,Updated: 04 Sep, 2024 05:00 AM

budh gochar

ज्योतिष शास्त्र में बुध के गोचर को बहुत ही शुभ माना जाता है। ये बहुत तेजी से चलते हैं और लगभग 18 से 20 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में चले जाते हैं। इनका ये

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Budh Gochar: ज्योतिष शास्त्र में बुध के गोचर को बहुत ही शुभ माना जाता है। ये बहुत तेजी से चलते हैं और लगभग 18 से 20 दिनों में एक राशि से दूसरी राशि में चले जाते हैं। इनका ये गोचर हमारे जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं। वेदिक ज्योतिष में बुध को मिथुन और कन्या राशियों का स्वामी माना जाता है। बुध का गोचर निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। ज्योतिष गणना के अनुसार आज 4 सितंबर के दिन बुध ग्रह सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं। कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके लिए ये गोचर बेहद ही खास साबित होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं कब होगा ये गोचर और कौन सी राशियों को मिलेगा बेतहाशा लाभ। 

PunjabKesari Budh Gochar

वृष राशि: बुध का ये गोचर वृष राशि वालों के जीवन में बहुत से बदलाव लेकर आएगा। धन में बरकत देखने को मिलेगा। यदि आपका कोई काम अटका हुआ था तो वो पूरा हो सकता है। सेहत को लेकर चल रही चिंता भी दूर हो जाएगी। दोस्तों के साथ किसी ट्रिप पर जाने का मौका मिल सकता है। जो लोग सरकारी काम करते हैं उनके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है लेकिन बाद में सब सही हो जाएगा। जो छात्र बाहर जाकर पढ़ना चाहते हैं उनके लिए समय बहुत ही बेहतर रहेगा। समाज में मान-सम्मान बढ़ने की सम्भावना है। 

मिथुन राशि: बुध का सिंह राशि में गोचर मिथुन राशि वालों के लिए बेहद ही शानदार साबित होगा। मिथुन राशि के जातकों को इस अवधि में नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं और उनकी संचार क्षमता में वृद्धि हो सकती है। इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे उसमें मनचाहा लाभ देखने को मिलेगा। इस राशि के जातकों को वित्तीय मामलों में बड़ी सफलता मिलेगी।  यदि आपने कोई बड़ी योजना बनाई है या कोई महत्वपूर्ण निवेश किया है, तो अब उसका लाभ प्राप्त होने की संभावना है। 

PunjabKesari Budh Gochar

तुला राशि: आज से तुला राशि वालों के लिए अच्छे दिन शुरू हो जाएंगे। बुध की यह स्थिति आपके संचार कौशल को भी बढ़ावा देगी। यह गोचर आपके लिए समृद्धि और लाभ के दरवाजे खोल सकता है। निवेश और वित्तीय योजनाओं के लिए ये गोचर खुशियां लेकर आएगा। मनचाहे लाभ की प्राप्ति होगी। नौकरीपेशा लोग इनकम के अलावा और भी धन कमा सकते हैं। सेहत में अचानक से बदलाव देखने को मिलेंगे। 

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए ये गोचर शुभ साबित होगा। बुध का नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि के जातकों को नए अवसरों का अनुभव लेकर आएगा। इस अवधि में आपकी सोच और योजनाएं नई दिशा में बढ़ सकती हैं, जिससे आपको अपने  निवेश में बड़ा लाभ हो सकता है। यात्रा, शिक्षा या कानूनी मामलों में भी सफलता प्राप्त होने की संभावना है। धनु राशि के जातकों को इस समय में अतिरिक्त आय के स्रोत भी मिल सकते हैं, जो आपके आर्थिक दशा को मजबूत करेंगे।

PunjabKesari Budh Gochar

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!