Edited By Sarita Thapa,Updated: 22 Jan, 2025 11:49 AM
Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। उसी तरह ही बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। गणेश जी के अलावा यह दिन ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह से भी जुड़ा है
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Budhwar Ke Upay: सनातन धर्म में हर दिन किसी न किसी देवी-देवताओं की पूजा के लिए बहुत खास माना जाता है। उसी तरह ही बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। गणेश जी के अलावा यह दिन ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह से भी जुड़ा है। माना जाता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूरे विधि-विधान से सारे बिगड़े काम बनने लग जाते हैं। साथ ही सुख, समृद्धि एवं आय में वृद्धि होती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार के दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति को हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं बुधवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में-
Budhwar ke Upay बुधवार के उपाय
सुख-समृद्धि पाने के लिए
बुधवार के दिन गणेश जी को शमी के पत्ते अर्पित करें और गणेश जी को दूर्वा और लड्डू चढ़ाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही मन की हर मनोकामना पूरी होती है।
वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए
बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करते समय उनके नामों और मंत्रों का जाप करें और उनके माथे में चंदन का तिलक लगाएं। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली और मधुरता बनी रहती है। साथ ही विवाह संबंधी परेशानी दूर हो जाती है।
कर्ज मुक्ति के लिए
बुधवार के दिन गाय को हरा चारा खिलाना बहुत ही अच्छा उपाय माना जाता है। कर्ज मुक्ति के लिए इस दिन ऋणहर्ता गणेश स्त्रोत का पाठ करें और जरूरतमंदों को हरी चीजों का दान करें। इस उपाय को करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही कारोबार और व्यापार में मनचाही सफलता प्राप्त होती है।