Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Nov, 2023 08:05 AM
हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ‘कनाडा-इंडिया फाऊंडेशन’ ने देश के राजनेताओं से
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
टोरंटो (अनस): हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ के लिए खालिस्तान समर्थक तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज ‘कनाडा-इंडिया फाऊंडेशन’ ने देश के राजनेताओं से कहा कि इससे पहले कि बहुत देर हो जाए, वे अपनी चुप्पी तोड़ें और इन कट्टरपंथियों पर लगाम लगाएं।
शीर्ष भारतीय-कनाडाई संस्था ने राजनेताओं को लिखे एक खुले पत्र में कहा, ‘‘हिंसक चरमपंथियों के एक समूह द्वारा हमारे समुदाय को जारी की गई धमकियों ने हाल ही में खतरनाक आयाम ले लिया है। ऐसे ही एक स्वयंभू चरमपंथी नेता (गुरपतवंत सिंह पन्नू) ने कनाडाई लोगों को नवंबर के महीने में एयर इंडिया से यात्रा न करने की चेतावनी जारी की। आश्चर्य है कि कनाडाई राजनेताओं और मीडिया ने इस खतरे को क्यों नजरअंदाज कर दिया। आतंकवाद और खतरों से निपटने का यह चयनात्मक दृष्टिकोण इस दुनिया को एक सुरक्षित जगह नहीं बनाएगा।