Capricorn Horoscope (Makar Rashifal) 2022: मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2022

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 29 Dec, 2021 08:15 AM

capricorn horoscope

मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक तौर पर एक सुरक्षित वर्ष रहने की संभावना है। इस वर्ष आप नए दोस्त बनाने के साथ-साथ समाज के प्रभावी लोगों के सम्पर्क में आ सकते हैं, जिससे आपको फायदा पहुंचने की संभावना है।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Capricorn Yearly Horoscope 2022: मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक तौर पर एक सुरक्षित वर्ष रहने की संभावना है। इस वर्ष आप नए दोस्त बनाने के साथ-साथ समाज के प्रभावी लोगों के सम्पर्क में आ सकते हैं, जिससे आपको फायदा पहुंचने की संभावना है। साल के अधिकतर समय में मकर राशि के जातकों के घर में खुशनुमा माहौल रह सकता है। इस दौरान आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहने की संभावना है। जातकों को स्वयं और पारिवारिक सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर मानसिक तनाव बना रह सकता है। ऐसे में आपको अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की सलाह दी जाती है।

PunjabKesari Capricorn Horoscope
साल 2022 में आपके परिवार के किसी सदस्य का विवाह हो सकता है। जैसे-जैसे यह साल अपने अंत के करीब आता जाएगा आप अपनी बाधाओं, समस्याओं व परेशानियों का जड़ से समाधान करते नजर आ सकते हैं। आपका व्यावहारिक आचरण और समझ इस अवधि में आपको निजी व पेशेवर जीवन में प्रगति की ओर प्रशस्त कर सकता है। आपको चौकन्ना रहने की भी जरूरत है क्योंकि आपको इस अवधि में करियर में प्रगति करने के कई अवसर प्राप्त होने की संभावना है, जिसे अगर लापरवाही बरती गई तो आप गंवा भी सकते हैं।

मकर राशि के जातक ऊर्जा से भरपूर नजर आ सकते हैं। इस दौरान आपको आपके सहयोगियों का पूरा समर्थन प्राप्त होने की संभावना है। हालांकि अक्तूबर के महीने में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की जरूरत है। आपको सलाह दी जाती है कि इस दौरान आप वसायुक्त और उच्च कैलोरी वाले भोजन से परहेज करें। साल के अंत तक टीमवर्क यानी कि संगठन के रूप में काम करना आपको कई फायदे दे सकता है। यह अवधि मकर राशि के उन जातकों के लिए भी अनुकूल रहने की संभावना है, जो अपने करियर में बदलाव या फिर स्थानांतरण के इच्छुक हैं।

साल के अंत में आप अपनी यात्रा, रुचि या छुट्टियों पर धन खर्च करते नजर आ सकते हैं। हालांकि ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद न रहने की आशंका है क्योंकि यह अवधि मकर राशि के जातकों के लिए काफी अनुकूल रहने की संभावना है। जिसमें अगर समय का सदुपयोग करते हुए सही दिशा में मेहनत की जाए तो जातकों को लाभ होने की प्रबल संभावना है। इस वर्ष मकर राशि के जातक अपनी मेहनत और लगन के बल पर कई उपलब्धियां हासिल करने में सफल रह सकते हैं। हालांकि आपके ऊपर कार्य के बोझ की अधिकता होने की आशंका है लेकिन भविष्य में आपको इसका लाभ मिलने के भी प्रबल योग हैं। इस वर्ष निजी व पेशेवर जीवन में तरक्की के कई मौके आपको मिल सकते हैं।

PunjabKesari Capricorn Horoscope
आप इस वर्ष एकाग्रचित्त होकर अपने कार्य कौशल में निखार लाने के लिए नई चीजों को सीखने में सफल रह सकते हैं। परिणामस्वरूप आप इस वर्ष महसूस कर सकते हैं कि आप पहले की तुलना में अपने कार्य को लेकर अधिक कुशल व दक्ष हो चुके हैं। आप अपनी रुचि व शौकों को लेकर उत्साहित हो सकते हैं लेकिन अन्य सालों की अपेक्षा में मकर राशि के जातकों के लिए यह वर्ष शांत रहने की संभावना है, जिसकी वजह से इस वर्ष आपको अपने भविष्य के बारे में सोचने का काफी समय प्राप्त होगा।
इस वर्ष आप अपने आत्मविश्वास के जरिए अपने प्रेम जीवन में आने वाली छोटी-मोटी समस्याओं का समाधान करने में सफल रह सकते हैं। आप अपने हर कार्य पर पैनी नजर बनाए रख सकते हैं, जिसकी वजह से आपकी हर प्रतिक्रिया सटीक और स्पष्ट रहने की संभावना है।

आप इस वर्ष अधिक तनाव मुक्त, शांत और संयमित नजर आ सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने साथी से बात करते समय अपने शब्दों पर संयम रखें। आपका उग्र रवैया और कटु शब्द आपके प्रेम जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह के वाद-विवाद से स्वयं को दूर रखें और किसी भी तरह का निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार लें।

PunjabKesari Capricorn Horoscope
अगर आप नौकरी, कार्यक्षेत्र या फिर कम्पनी बदलने के इच्छुक हैं तो इस कार्य को साल 2022 के पहली या अंतिम तिमाही में करना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है। 2022 मकर करियर भविष्यफल के अनुसार आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने सहयोगियों और वरिष्ठों से इस वर्ष अच्छे संबंध बना कर रखें। हालांकि इस बात की आशंका है कि कार्यक्षेत्र में आपके नए शत्रु पैदा हों लेकिन इसका आपके कार्य पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ने की आशंका कम ही है। शिक्षा की दृष्टि से आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष आप अपना पूरा ध्यान अपने लक्ष्यों पर रखें। आपको इस वर्ष आपके मेहनत के अनुरूप फल प्राप्त हो सकता है। हालांकि इस वर्ष आपके खर्च बढ़ सकते हैं लेकिन आय में भी निरंतरता रहने की संभावना है, जिससे आय-व्यय के बीच संतुलन बना रह सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष आप पैसों को फिजूल चीजों पर खर्च करने की बजाय इसका निवेश करें। वहीं शुरुआत में आप नए आय के स्रोत ढूंढने में सफल रह सकते हैं और साथ ही आप इस दौरान कई महंगी वस्तुओं को खरीद सकते हैं या फिर उन चीजों में निवेश कर सकते हैं जैसे कि संपत्ति, जमीन, वाहन आदि। किसी प्रकार के खेल-कूद, योग अथवा व्यायाम को जीवन का हिस्सा बना कर भी आप इस वर्ष स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पा सकते हैं। स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें।

मकर राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली अंक: मकर राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली तथा उनका पसंदीदा अंक 10 या 4 है। मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है। वहीं साल 2022 पर बुध का आधिपत्य रहने वाला है। शनि और बुध आपस में मित्रतापूर्ण संबंध रखते हैं। ऐसे में साल 2022 मकर राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने की उम्मीद है। इस वर्ष मकर राशि के जातकों का निजी व पेशेवर जीवन दोनों ही काफी बेहतर रहने की संभावना है। साल 2022 में मकर राशि के जातकों के जीवन में कई बदलाव आ सकते हैं और साथ ही उन्हें इस वर्ष कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है।

PunjabKesari Capricorn Horoscope
Sanjay Dara Singh
AstroGem Scientists
LLB., Graduate Gemologist GIA (Gemological Institute of America), Astrology, Numerology and Vastu (SSM)

PunjabKesari Capricorn Horoscope

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!