Edited By Prachi Sharma,Updated: 29 Nov, 2024 08:52 AM
आज बात करेंगे मकर राशि वालों के लिए 2025 धन के लिहाज से कैसा रहने वाला है। साल 2025 में गुरु, राहु, केतु और शनि ये चारों ही ग्रह गोचर करेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Capricorn Wealth Horoscope 2025: आज बात करेंगे मकर राशि वालों के लिए 2025 धन के लिहाज से कैसा रहने वाला है। साल 2025 में गुरु, राहु, केतु और शनि ये चारों ही ग्रह गोचर करेंगे। शनि 3 साल बाद गोचर करते हैं इसलिए और राहु- केतु डेढ़ साल बाद गोचर करते हैं। इसलिए 1 साल में चारों का गोचर नहीं होता लेकिन 2025 में ये चारों गोचर करेंगे। शनि 29 मार्च को राशि बदलेंगे और मीन राशि में आ जाएंगे जबकि गुरु का गोचर 15 मई को होगा और गुरु मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा 29 मई को राहु और केतु का गोचर होगा। राहु कुंभ राशि में आ जाएंगे और केतु का गोचर सिंह राशि में होगा।
जब शनि मीन राशि में आ जाएंगे तो ये आपकी कुंडली के तीसरे भाव में आ जाएंगे। शनि का तीसरे भाव का गोचर शुभ होता है हालांकि शनि की स्थिति आपके लिए शुभ जरूर होगी लेकिन राहु और केतु का गोचर आपके लिए शुभ नहीं होगा। फिलहाल राहु आपके तीसरे भाव में गोचर कर रहे हैं लेकिन 29 मई के बाद राहु का गोचर दूसरे भाव में होगा। जबकि अष्टम भाव में गोचर करेंगे इस बीच गुरु का गोचर भी 15 मई तक आपके लिए शुभ रहेगा। इसके बाद गुरु आपके छठे भाव में आ जाएंगे और यह गोचर आपके लिए शुभ नहीं रहेगा। 29 मई के बाद आपकी कुंडली का धन भाव हालांकि गुरु भी एक्टिव कर देंगे और यह स्थिति आपके लिए एक्टिवेशन के लिहाज से अच्छी है। इसके अलावा आपकी कुंडली का 12वां भाव यानी कि खर्चे का भाव, दसवां भाव यानी कि कर्म का भाव और छठा भाव एक्टिव रहेगा।
जिनकी आयु 25 से लेकर 60 साल के बीच है मकर राशि के जातकों का जन्म सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के दूसरे, तीसरे, चौथे चरण में चंद्रमा के श्रवण नक्षत्र और मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र के पहले दो चरणों में होता है। मकर राशि के जितने भी जातक सूर्य और चंद्रमा के नक्षत्र में पैदा हुए हैं और प्रोफेशनल लाइफ में एंट्री कर चुके हैं। मंगल के धनिष्ठा नक्षत्र में पैदा हुए मकर राशि के जातक इस समय गुरु की महादशा से गुजर रहे हैं। इसका मतलब है कि मकर राशि के अधिकतर जातक जो प्रोफेशनल लाइफ में है उनपर राहु और गुरु की महादशा तो शुरू हो रही है या समाप्त हो रही है। राहु और गुरु की महादशा वालों के लिए साल के आखिरी सात महीने पैसे के लिहाज से अच्छे रहने वाले हैं।
शनि आपकी कुंडली के दूसरे भाव से गोचर कर रहे हैं और आप पर शनि की साढ़े साती का आखिरी फेस चल रहा है। जबकि गुरु आपकी कुंडली में पांचवें भाव में है, यह गोचर शुभ होता है।राहु का गोचर कुंडली के तीसरे भाव में हो रहा है और केतु नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। राहु तीसरे भाव में अच्छा फल करते हैं जबकि केतु का नौवें भाव का फल जो है वो अच्छा नहीं होता। गोचर में यदि आप लाइफ में पहली जॉब ट्राई करना चाहते हैं तो यह काम आपके लिए 15 मई के बाद आपको करना चाहिए।
गुरु की दृष्टि दूसरे भाव पर रहेगी और लाइफ की जो पहली कमाई होती है उसका विचार दूसरे भाव से किया जाता है। आपकी कुंडली में आय स्थान के स्वामी मंगल बनते हैं, धन स्थान के स्वामी शनि बनते हैं। कारोबार वाले दसवें स्थान के स्वामी शुक्र बनते हैं। कर्क राशि में सप्तम भाव में गोचर करते हुए राशि और राशि और धन भाव दोनों को वो देखेंगे धन भाव के स्वामी को भी देखेंगे। धन के लिहाज से ये स्थिति अच्छी है जबकि गुरु साल की शुरुआत में पांचवें भाव में गोचर करते हुए आय स्थान को देख रहे हैं। यह भी आय में वृद्धि के लिहाज से काफी अच्छा योग है।
15 मई के बाद गुरु छठे भाव में आकर धन भाव को देखेंगे और इसके बाद धन में वृद्धि के योग बनते हैं। मंगल 6 जून को सिंह राशि में आकर धन भाव को दृष्टि देंगे। इस दौरान आपके प्रयासों में आपको सफलता मिलती हुई नजर आएगी। 28 जुलाई से मंगल कन्या राशि में गोचर करेंगे और शनि को 13 सितंबर तक सीधी दृष्टि से देखेंगे हालांकि यह मंगल शनि का समसप्तक योग होगा। आय और धन भाव के ये दोनों स्वामी हैं लिहाजा आपसी दृष्टि संबंध धन के मामले में अच्छे फल दे सकता है। शुक्र आपके लिए कारोबार वाले स्थान के स्वामी हैं और 9 अक्टूबर से 1 नवंबर तक शुक्र और शनि कन्या और मीन राशि में समसप्तक योग बनाएंगे। यह समय भी आपके लिए धन के लिहाज से काफी अच्छा है। इसके बाद गुरु और शुक्र का मिथुन और धनु राशि में समसप्तक योग भी आपके लिए धन के लिहाज से अच्छा है।
इस दौरान 29 मार्च से लेकर 29 मई तक कुंडली के तीसरे भाव में शनि और राहु की युति बनेगी। इस दौरान आपको कारोबारी फैसले लेने से बचना चाहिए या किसी अन्य विश्व विश्वसनीय व्यक्ति की सलाह से ही फैसला लें। इस दौरान यह राहु केतु और शनि के प्रभाव में रहेगा। इसके कारण आपको फैसले लेने के मामले में दुविधा हो सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728