Edited By Prachi Sharma,Updated: 26 Mar, 2025 07:15 AM

पाकिस्तान के हिंगलाज माता मंदिर में अन्य मंदिरों की अपेक्षा सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि दुनिया के 51 शक्तिपीठों में से एक है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कराची (इंट.): पाकिस्तान के हिंगलाज माता मंदिर में अन्य मंदिरों की अपेक्षा सबसे ज्यादा भीड़ होती है। इस मंदिर की सबसे खास बात ये है कि दुनिया के 51 शक्तिपीठों में से एक है। हिंगलाज मंदिर जिस एरिया में है, वो पाकिस्तान के सबसे बड़े हिंदू बाहुल्य वाले इलाकों में से एक है।
चैत्र नवरात्रि के दिनों में इस मंदिर में हिंदू-मुस्लिम का कोई फर्क देखने को नहीं मिलता है। कई बार पुजारी-सेवक मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखते हैं। हिंगलाज मंदिर को मुस्लिम ‘नानी बीबी की हज’ या पीरगाह के तौर पर मानते हैं इसलिए पीरगाह पर अफगानिस्तान, इजिप्ट और ईरान के लोग भी इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।