चाणक्य नीति: काबू में रखें अपना मन

Edited By Jyoti,Updated: 06 Sep, 2020 06:23 PM

chanakya niti in hindi

अगर आप हमारी वेबसाइट को रोज़ाना की तारीख में पड़ते हैं तो अब तक आप  आचार्य चाणक्य से काफी हद तक अगवत हो चुके हैं।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अगर आप हमारी वेबसाइट को रोज़ाना की तारीख में पड़ते हैं तो अब तक आप  आचार्य चाणक्य से काफी हद तक अगवत हो चुके हैं। और हम जानते हैं आप इंतज़ार करते हैं कि हम आपको आए दिन अपनी वेबसाइट के माध्यम से इनकी द्वारा गई बातें आप तक पहुंचाए। जिससे न केवल आपका ज्ञाम बढ़े बल्कि साथ ही साथ इनकी नीतियों की मदद से आप अपने जीवन को न सिर्फ सरल और बेहतर बनाए, साथ ही साथ हर तरह की परेशानी आदि से निजात पा सके। तो चलिए आपकी बेसब्री को खत्म करते हैं और आज आपको महान कूटनीतिज्ञ की उस नीति के बारे में बताते हैं जिसमें उन्होंने के हमेशा प्रत्येक व्यक्ति को अपने मन पर हमेशा काबू रखना चाहिए।
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र
श्लोक- 
न जितेन्द्रियाणां विषयभयम
जिस व्यक्ति ने अपने मन तथा कर्मेन्द्रियों को वश में कर लिया है ऐसे व्यक्ति को विषय वासनाओं का कोई डर नहीं रहता। अपने दृढ़ चरित्र से वह सभी भौतिक सुख सामग्री को त्याज्य मानकर चलता है। जैसे राजा जनक राजा होते हुए भी ‘विदेह’ कहलाते थे।
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र
श्लोक-
कर्मठ को मृत्यु का भय नहीं 
न कृतार्थानां मरणभयम्।
जो व्यक्ति निरंतर अपने कार्य में जुटे रहते हैं, उन्हें मृत्यु का भय नहीं सताता। उन्हें मृत्यु के बारे में सोचने का समय ही नहीं होता। मृत्यु का भय उन्हें होता है जो भोग-विलास में डूबे रहते हैं।
PunjabKesari, Chanakya Niti In Hindi, Chanakya Gyan, Chanakya Success Mantra In Hindi, चाणक्य नीति सूत्र

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!