Chandra Shekhar Azad story: जब चंद्रशेखर आजाद की गोद में आकर बैठ गई नर्तकी...
Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jul, 2023 08:00 AM

एक बार चंद्रशेखर आजाद को क्रांतिकारी गतिविधियों के सिलसिले में एक दोस्त से मिलने कानपुर जाना था। किसी प्रकार से इस बात की भनक पुलिस
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Chandra Shekhar Azad story: एक बार चंद्रशेखर आजाद को क्रांतिकारी गतिविधियों के सिलसिले में एक दोस्त से मिलने कानपुर जाना था। किसी प्रकार से इस बात की भनक पुलिस को लग गई और वह आजाद को पकड़ने की जुगत में जुट गई। कानपुर पहुंचकर आजाद पैदल ही दोस्त से मिलने चल दिए। चलते-चलते उन्हें अहसास हो गया कि पुलिस और सी.आई.डी. उनका पीछा कर रही हैं।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

यह भांप कर आजाद रास्ता बदलकर चालाकी से एक धर्मशाला में घुस गए, जहां एक बारात ठहरी हुई थी। उस समय बारात के मनोरंजन के लिए गाने-बजाने का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें एक नर्तकी नृत्य कर रही थी। आजाद बारातियों के साथ घुल-मिलकर नृत्य का मजा लेने लगे। सभी बाराती आजाद को कोई मेहमान ही समझ रहे थे। तभी वह नर्तकी आजाद का तगड़ा डीलडौल और मस्तमौला अंदाज देखकर उनकी गोद में आकर बैठ गई। इतने में एक पुलिस वाला वहां आ पहुंचा और सीधे आजाद के पास आकर पूछने लगा, ‘‘भाई साहब, आप कौन हैं?’’
यह सुनकर आजाद खिलखिलाकर हंसने लगे और संभलकर मस्ती में आकर बोले, ‘‘श्रीमान जी, मैं इनका भाई हूं। कोई पुलिस वाला या अन्य कोई व्यक्ति मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ न करें, इसलिए इनकी सुरक्षा के लिए साथ रहता हूं।

यह बात सही मानकर पुलिस वाला अच्छा-अच्छा कह कर चला गया और थोड़ी देर बाद आजाद बचते-बचाते अपने दोस्त से मिलने चले गए।
