Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 May, 2024 07:18 AM
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद 15 दिनों तक चारों धामों में वी.आई.पी दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (ब्यूरो): चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद 15 दिनों तक चारों धामों में वी.आई.पी दर्शन की सुविधा नहीं मिलेगी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संंबंध में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है। उन्होंने अनुरोध किया है कि यह सुनिश्चित कराया जाए कि चारधाम यात्रा के शुरुआती 15 दिनों तक वी.आई.पी यात्रा करने से परहेज करें। साथ ही तीर्थयात्रियों से भी अपील की है कि वे राज्य सरकार द्वारा अधिकृत आई.आर.सी.टी.सी से ही हेली बुकिंग करें।
चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू होने जा रही है।