Edited By Prachi Sharma,Updated: 09 Apr, 2025 08:36 AM
चारधाम तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने को लेकर सरकार और शासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में परिवहन विभाग की ओर से एडवाइजरी बनाई गई है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): चारधाम तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने को लेकर सरकार और शासन की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। इसी कड़ी में परिवहन विभाग की ओर से एडवाइजरी बनाई गई है। एडवाइजरी में कहा गया है कि यदि चारधाम यात्रा पर आने वाली गाड़ियों के चालकों ने यात्रा मार्गों पर स्थित प्राकृतिक जलस्रोतों में गाड़ियों की धुलाई की तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही जुर्माना लगाया जाएगा। एडवाइजरी में चारधाम यात्रा के वाहन चालकों को निर्देशित किया गया है कि वे गाड़ियों में प्रैशर हार्न, मल्टी टोन हार्न व चकाचौंध फैंसी लाइटों का प्रयोग कतई न करें।
चालक चारधाम यात्रा पर तभी जा सकेंगे, जब वह विधिवत वर्दी पहनने के साथ ही सीट बैल्ट लगाएंगे। कोई भी चालक चप्पल में गाड़ियों का संचालन नहीं कर सकेगा। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रॉनिक, डिजिटल गैजेट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है।