Edited By Niyati Bhandari,Updated: 04 Jun, 2024 07:39 AM
देहरादून (नवोदय टाइम्स): चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के बाद अब सरकार का आत्मविश्वास भी वापस आने लगा है। 1 जून से जहां ऑफलाइन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के बाद अब सरकार का आत्मविश्वास भी वापस आने लगा है। 1 जून से जहां ऑफलाइन पंजीकरण व्यवस्था को फिर से शुरू कर दिया गया है वहीं अब इसकी संख्या प्रतिदिन 1500 से बढ़ाकर 2000 श्रद्धालु कर दी गई है।
इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चार धाम यात्रा को सुगम व सुरक्षित बनाना हमारा उद्देश्य है। इस व्यवस्था से जुड़े सभी अधिकारी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।