Edited By Niyati Bhandari,Updated: 05 Jun, 2024 07:57 AM
देहरादून (एजैंसी) : उत्तराखंड में प्रचलित चारधाम यात्रा पर आए चार तीर्थयात्रियों की चौबीस घंटे में स्वास्थ्य कारणों से मृत्यु
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (एजैंसी) : उत्तराखंड में प्रचलित चारधाम यात्रा पर आए चार तीर्थयात्रियों की चौबीस घंटे में स्वास्थ्य कारणों से मृत्यु हो गई। अभी तक यहां कुल 81 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।
मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, केदारनाथ और यमुनोत्री में दो-दो तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है। अब तक केदारनाथ में 38, बदरीनाथ में 18, गंगोत्री में 6 और यमुनोत्री में 19 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है। अधिकांश मौतें स्वास्थ्य संबंधी कारणों से हुई हैं।