Chaturmas: चातुर्मास के दौरान कमजोर पड़ जाते हैं सूर्य, इन उपायों से करें मजबूत और पाएं खुशियां

Edited By Prachi Sharma,Updated: 14 Jul, 2024 10:55 AM

chaturmas

हिन्दू धर्म के अनुसार वैसे तो हर सप्ताह और महीना बहुत ही खास होता है लेकिन चातुर्मास की एक अपनी ही खासियत होती है। चार महीने के समय को चातुर्मास  के नाम से  जाना जाता है। इस दौरान

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chaturmas: हिन्दू धर्म के अनुसार वैसे तो हर सप्ताह और महीना बहुत ही खास होता है लेकिन चातुर्मास की एक अपनी ही खासियत होती है। चार महीने के समय को चातुर्मास  के नाम से  जाना जाता है। इस दौरान श्री हरि देवों के देव महादेव को दुनियां की डोर दे कर निद्रा लोक में चले जाते हैं। इस दौरान हर तरह के शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं। जैसे कि विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश आदि। लेकिन इसी समय में यदि आप पूजा-पाठ करते हैं तो खुशियां दोगुनी होने के चांस बढ़ जाते हैं। तो वहीं धार्मिक दृष्टि के अनुसार इस समय में सूर्य देवता भी काफी कमजोर हो जाते हैं। ऐसे में बहुत से जातकों को अनचाही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इस दौरान सूर्य देव क्यों कमजोर हो जाते हैं ? आज इस आर्टिकल में बात करेंगे कि सूर्य देव क्यों कमजोर हो जाते हैं और इन्हें किस तरह मजबूत किया जाए।

PunjabKesari Chaturmas

Because of this the sun becomes weak इस वजह से सूर्य होते हैं कमजोर

किवदिंतियों के अनुसार जब भगवान विष्णु सारे देवताओं के साथ पाताल लोक में विश्राम के लिए चले गए थे, उस समय उनके साथ सूर्य देव भी चले गए। इस वजह से पूरी सृष्टि अंधेरे में डूब गई और चारों तरफ हाहाकार मच गया। तब श्री हरि ने सूर्य देवता को वापिस चले जाने को कहा और वो वापिस आ तो गए लेकिन उनकी ऊर्जा पहले से कमजोर पड़ गई और उनका तेज भी कम हो गया।

आज का पंचांग- 14 जुलाई, 2024

आज का राशिफल 14 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (14th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 14 जुलाई - तुम हमसफ़र जो मिल गए, है ज़ख्म सारे सिल गए

Guru Purnima: गुरु पूर्णिमा के दिन करना न भूलें ये उपाय, श्री हरि पूरे करेंगे आपके अधूरे काज

इसी वजह से चातुर्मास के समय सूर्य देव का प्रभाव कम हो जाता है और उनकी चाल की पहले के मुताबिक धीरे हो जाती है। ऐसे में यदि आप इन्हें मजबूत करने के लिए कुछ उपाय करते हैं तो आपकी कुंडली में सूर्य बलवान होकर शुभ प्रभाव करते हैं।

PunjabKesari Chaturmas

Measures to strengthen the Sun God सूर्य देव को मजबूत करने के उपाय

 चातुर्मास के दौरान सुबह-सुबह सूर्य देव को जल अर्पित करें लेकिन जल में तिल को अवश्य मिला लें।

इसके अलावा सूर्य देव के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पीली वस्तुओं का दान करें।

चातुर्मास के दौरान यदि आप ज्यादा पीले, लाल या नारंगी रंग के कपड़े पहनेंगे तो ज्यादा शुभ फल प्राप्त होंगे।

इन उपायों को करने से सूर्य देव की कृपा बनी रहेगी।

इस दौरान घर की पूर्व दिशा में तांबे का सूर्य लगाएं। ऐसा करने से आपका घर धन-धान्य से भरा रहेगा। 

पूजा घर में यदि आप ईशान कोण वाली दीवार पर इसे लगाते हैं तो जतदा फायदा देखने को मिलता है। 

इसके अलावा यदि नौकरी या व्यापार में मनचाही तरक्की पाना चाहते हैं तो ऑफिस की पूर्व दिशा में इसे लगाएं। 

PunjabKesari Chaturmas

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!