Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Nov, 2024 07:36 AM
रेलवे ने छठ पूजा समाप्त हो जाने के बाद 8 नवम्बर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): रेलवे ने छठ पूजा समाप्त हो जाने के बाद 8 नवम्बर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 500 से अधिक विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है।
रेलवे बोर्ड ने बुधवार को एक बयान में कहा, “वापस लौटने वाले यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए समस्तीपुर, दानापुर तथा अन्य मंडलों से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गई है।”
इसमें कहा गया है कि छठ पूजा के लिए 8 नवम्बर को सूर्योदय के बाद भीड़ शुरू होगी जिसे ध्यान में रखते हुए उस दिन 164 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।
इसमें कहा गया है, ‘इसके बाद भारतीय रेलवे ने 9 नवम्बर के लिए 160 विशेष ट्रेनें, 10 नवम्बर के लिए 161 और 11 नवम्बर के लिए 155 विशेष ट्रेनें संचालित करने की योजना बनाई है, जिससे त्यौहार के दौरान यात्रियों की संख्या में अपेक्षित वृद्धि को देखते हुए पर्याप्त क्षमता सुनिश्चित की जा सके।’