Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Nov, 2023 06:52 AM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मुंबई (वार्ता) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को कश्मीर के कुपवाड़ा में भारत-पाक नियंत्रण रेखा के पास स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की घुड़सवारी वाली प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुणेकर संस्था, 41 राष्ट्रीय राइफल मराठा बटालियन के माध्यम से कुपवाड़ा में छत्रपति शिवाजी महाराज की एक प्रतिमा स्थापित की है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक के 350वें वर्ष में कुपवाड़ा में बनाई गई।’’ उन्होंने आगे कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की यह प्रतिमा देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को प्रेरित करेगी और उन्हें ऊर्जावान बनाएगी।