Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 Apr, 2023 07:50 AM
![chintpurni dham](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_07_50_080956426chintpurnidham-ll.jpg)
शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले वी.आई.पी. श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेशों तक
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (हिमांशु): शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले वी.आई.पी. श्रद्धालुओं के लिए आगामी आदेशों तक लिफ्ट को पूर्णत: बंद कर दिया गया है। मामले की पुष्टि मंदिर अधिकारी बलवंत सिंह पटियाल ने की है। हालांकि वी.आई.पी. के लिए कंट्रोल रूम गेट के समीप मंदिर जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जहां वी.आई.पी. मुख्य लाइन में लगकर ही माता के दर्शनों को जा पाएंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
एस.डी.एम. अब विवेक महाजन की अध्यक्षता में इस निर्णय पर मोहर लगी कि दिव्यांग व बुजुर्गों को वापसी द्वार के रास्ते मंदिर भेजा जाएगा, जहां मंदिर सेवादार दिव्यांग व शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को मंदिर पहुंचाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने के लिए लाइन व्यवस्था के तहत ही आना होगा।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/06_29_457403033image-4.jpg)