Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Oct, 2023 07:14 AM
चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु चिंतपूर्णी माता रानी के अब वर्चुअल दर्शन भी कर सकेंगे। इसको लेकर मंदिर न्यास ने यह नई सुविधा श्री बाबा माईदास सदन में शुरू की है जहां आने वाले श्रद्धालुओं की आंखों के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
चिंतपूर्णी (राजन): चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु चिंतपूर्णी माता रानी के अब वर्चुअल दर्शन भी कर सकेंगे। इसको लेकर मंदिर न्यास ने यह नई सुविधा श्री बाबा माईदास सदन में शुरू की है जहां आने वाले श्रद्धालुओं की आंखों के आगे वी.आर. हैडसैट लगाया जाएगा जिसके बाद मंदिर की आरती के साथ लगाए जाने वाले भोग और मंदिर की सारी गतिविधियों को साढ़े 7 मिनट के वीडियो में दिखाया व सुनाया जाएगा। वी.आर. हैडसैट लगाने के बाद श्रद्धालु को माता रानी के दर्शनों का वीडियो देखकर अलग ही अनुभूति व एहसास होगा और जैसे मानो वह सच में ही माता रानी के मंदिर में खड़ा हो, इसके लिए श्रद्धालु को 101 रुपए खर्च करने होंगे।
कंपनी की ओर से आए चंदन अर्शदीप ने बताया कि वर्चुअल दर्शनों की सुविधा अभी तक वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में ही थी लेकिन अब चिंतपूर्णी मंदिर में यह व्यवस्था शुरू कर दी गई है। इसके बाद वैष्णो देवी मंदिर में भी इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा।