Chota Haridwar: हरिद्वार नहीं जा सकते तो यहां लगाएं डुबकी, मिलेगा गंगा मैया का आशीर्वाद

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 27 Aug, 2023 08:52 AM

chota haridwar

गाजियाबाद जनपद में प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में छोटा हरिद्वार काफी लोकप्रिय है। प्रसिद्ध तीर्थनगरी हरिद्वार और बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) की

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Chota Haridwar: गाजियाबाद जनपद में प्रमुख तीर्थ स्थल के रूप में छोटा हरिद्वार काफी लोकप्रिय है। प्रसिद्ध तीर्थनगरी हरिद्वार और बृजघाट (गढ़मुक्तेश्वर) की भांति यह स्थल श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करता है। पर्व विशेष पर छोटा हरिद्वार में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है। खासकर गणपति विसर्जन, शिवरात्रि, अमावस्या और पूर्णिमा के दर यान विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। दिल्ली और मेरठ के मध्य गाजियाबाद में मुरादनगर कस्बा आता है। जहां से गंगा नहर का प्रवाह होता है। वहां सीधे हरिद्वार से गंगा का अविरल प्रवाह हो रहा है।

PunjabKesari Chota Haridwar

आमतौर पर हरिद्वार अथवा बृजघाट जाने से वंचित श्रद्धालु छोटा हरिद्वार आकर स्नान करते हैं। इस स्थल का प्राचीन, पौराणिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक महत्व है।अंग्रेजी शासन के दौरान सन् 1851 में मंदिर के तत्कालीन महंत शेरा गिरि की अपील पर गंगा घाट का निर्माण कराया गया था। गोमुख से पावन गंगा निकलकर हर की पौढ़ी हरिद्वार से होकर मुरादनगर आती हैं। देश-विदेश से श्रद्धालु वहां आकर स्नान कर पुण्य कमाते हैं। गंगा नहर के बीच में भगवान भोले शंकर की भव्य प्रतिमा स्थापित है। प्रतिदिन तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खुल जाते हैं। शाम 7 बजे घाट पर ढोल-नगाड़ों के साथ मां गंगा की आरती की जाती है। तदुपरांत तर्पण किया जाता है।

More devotees reach from Delhi-NCR दिल्ली-एनसीआर से पहुंचते हैं अधिक श्रद्धालु
छोटा हरिद्वार में स्नान करने के मकसद से दिल्ली-एन.सी.आर. से सबसे ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अतिरिक्त गणपति विसर्जन और कांवड़ यात्रा के समय श्रद्धालुओं की संख्या एकाएक बढ़ जाती है। पर्व विशेष पर वहां भारी पुलिस फोर्स की तैनाती रहती है। मंदिर समिति के सदस्य भी सुरक्षा में सहयोग प्रदान करते हैं। हिमाचल प्रदेश, केरल आदि राज्यों से भी श्रद्धालुओं का आना होता है।

PunjabKesari Chota Haridwar

The place becomes a picnic spot in summers ग्रीष्मकाल में पिकनिक स्पॉट बन जाता है स्थल
ग्रीष्मकाल में छोटा हरिद्वार पिकनिक स्पॉट में तब्दील हो जाता है। वहां दूर-दूर से परिवार आकर गंगा स्नान कर समय व्यतीत करते हैं। बच्चों संग अभिभावक घाट के किनारे भ्रमण कर पर्यावरण का लुत्फ उठाते हैं।

Need to expand Ganga Ghat गंगा घाट का विस्तार करने की जरूरत
छोटा हरिद्वार में आस्थावानों के पहुंचने का क्रम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। धार्मिक महत्व के अवसरों पर यहां पर काफी भीड़ हो जाती है। स्नान पर्व के अवसर पर यहां के घाट से इतने भरे होते हैं कि जगह कम पड़ जाती है। समय के साथ श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने से मंदिर समिति द्वारा घाट के विस्तार की जरूरत महसूस की जा रही है। इस बात के लिए आवाज भी उठाई जाती रही है। स्थानीय लोगों द्वारा रेलवे पुल तक घाट का विस्तार करने की मांग की गई है। इसके अलावा शौचालय की व्यवस्था होनी है। इसके लिए जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा गया है। 

PunjabKesari Chota Haridwar

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!