Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Jan, 2023 09:20 AM
![controversy on ramcharitmanas](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_1image_09_20_131145096controversyonramcharitm-ll.jpg)
बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा ‘रामचरितमानस’ पर टिप्पणी करने को लेकर विवाद बढ़नें लगा है। भाजपा ने वीरवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री द्वारा ‘रामचरितमानस’ पर टिप्पणी करने को लेकर विवाद बढ़नें लगा है। भाजपा ने वीरवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आलोचना की और आरोप लगाया कि उनकी सरकार हिंदुओं की भावनाओं को आहत कर रही है। पार्टी ने यह सवाल भी उठाया कि रामचरितमानस के खिलाफ टिप्पणी करने वाले नेता क्या अन्य धर्म की पवित्र पुस्तकों के खिलाफ भी टिप्पणी करने की हिम्मत दिखा सकते हैं।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
गौर हो कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव ने यह कह कर विवाद खड़ा कर दिया कि संत गोस्वामी तुलसीदास द्वारा लिखित ‘रामचरितमानस’ समाज में ‘नफरत’ फैलाती है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने हिंदुओं का अपमान करने के लिए मंत्री का इस्तेमाल किया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने चंद्रशेखर पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘माक्र्सवादी मानसिकता’ में डूबा अनपढ़ बताया।
बिहार सरकार में सहयोगी कांग्रेस ने भी मंत्री की आलोचना करते हुए उनकी टिप्पणी को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया। कांग्रेस पार्टी के मीडिया और प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा कोई भी विचार जो तोड़ता हो, जो बांटता हो या विभाजन करता हो-कांग्रेस उसके विरुद्ध है।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/09_05_430853082image-4.jpg)