mahakumb

Daily horoscope: आज इन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम

Edited By Prachi Sharma,Updated: 23 Sep, 2024 06:44 AM

daily horoscope

मेष : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, कारोबारी प्लानिंग फ्रूटफुल रहेगी, वैसे हर फ्रंट पर कदम बढ़त

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, कारोबारी प्लानिंग फ्रूटफुल रहेगी, वैसे हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखाई देगा।  

Tarot Card Rashifal (23rd September): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 23 सितम्बर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 23 सितम्बर - तुम दिल की धड़कन में रहते हो, बस तुम रहते हो

मिथुन: सितारा चूंकि उलझनों, पेचीदगियों वाला है इसलिए न तो कोई इंपॉर्टेंट काम हाथ में लें और न ही किसी की जिम्मेदारी में फंसें।  

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिग, पब्लिशिंग, केटरिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा। 

सिंह: किसी अफसर के साफ्ट रुख के कारण किसी सरकारी काम में कोई बाधा-मुश्किल हट सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।  

कन्या : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग-प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हट सकती है, स्कीमें भी सिरे चढ़ेंगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।  

तुला : पेट के मामले में अटैन्टिव रहना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना जरूरी होगा। 

वृश्चिक: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, कोशिशों में विजय मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे। 

धनु : मन टैंस, परेशान, डिस्टर्ब रेहगा, किसी भी कारण आपका मन किसी नई कोशिश करने के लिए राजी नहीं रहेगा।  

मकर: जनरल तौर पर स्ट्रांग सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।  

कुम्भ : कोर्ट-कचहरी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, गिरने-फिसलने का डर। 

मीन: जनरल सितारा आपको हिम्मती, उत्साही तथा कामकाजी तौर पर आपको एक्टिव रखेगा, शत्रु आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!