Daily horoscope : आज इन राशियों के जीवन से दुःख-दर्द हो जाएंगे दूर

Edited By Prachi Sharma,Updated: 06 Oct, 2024 07:54 AM

daily horoscope

मेष : शाम तक कारोबारी कामों में कामयाबी मिलेगी, सफलता साथ देगी, मगर बाद में समय ढीला, टैंशन परेशानी बढ़ने का डर।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : शाम तक कारोबारी कामों में कामयाबी मिलेगी, सफलता साथ देगी, मगर बाद में समय ढीला, टैंशन परेशानी बढ़ने का डर।

वृष: शाम तक समय एहतियात परेशानी वाला, मन भी परेशान, उदास रह सकता है, मगर बाद में भी आम हालात कुछ सुस्त तथा मर्जी मुताबिक चलने वाले न होंगे।

आज का राशिफल 6 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 6 अक्टूबर - तुम्हें देखा तो ये जाना सनम, प्यार होता है दीवाना सनम

Tarot Card Rashifal (6th  october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

मिथुन: सितारा शाम तक बेहतर, प्लानिंग प्रोग्रामिंग मर्जी मुताबिक चलेगी, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे, सावधानी रखें।

कर्क : सितारा शाम तक कामयाबी तथा इज्जत-मान वाला, मगर बाद में सोच-विचार में नैगेटिविटी अपना असर दिखाएगी

सिंह: सितारा शाम तक कामकाजी भागदौड़ व्यस्तता बनाए रखेगा, मगर बाद में आम हालात पहले जैसे ही बने रहेंगे।

कन्या : सितारा शाम तक धन लाभ वाला, कारोबारी भागदौड़ भी फ्रुटफुल रहेगी, मगर बाद में समय मुश्किलों परेशानियों वाला होगा।

तुला : समय शाम तक कामकजी कामों के लिए अच्छा, आम तौर पर हर फ्रंट पर कामयबी मिलेगी मगर बाद में अर्थ मोर्चा पर तंगी रह सकती है।

वृश्चिक: सितारा शाम तक नुकसान वाला, इसलिए न तो उधारी में फंसें और न ही कारोबारी टूर करें किन्तु बाद में समय टैंशन वाला बनेगा।

धनु : सितारा शाम तक आमदन वाला, कारोबारी दशा कंफर्टेबल रहेगी, मगर बाद में समय मुश्किलों वाला बनेगा।

मकर: सितारा शाम तक सरकारी मोर्चा पर कामयाबी तथा इज्जत मान देने वाला, मगर बाद में अर्थ दशा सुधरेगी।

कुम्भ : सितारा शाम तक मजबूत जो हर फ्रंट पर आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, फिर बाद में समय ढीला बनेगा।

 मीन: सितारा शाम तक पेट के लिए ढीला, सफर भी टाल देना बेहतर रहेगा, मगर बाद में मन तथा सोच पर नेगेटिविटी का प्रभाव बढ़ेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!