mahakumb

Daily horoscope : जानें, कैसा बीतेगा आपका पूरा दिन

Edited By Prachi Sharma,Updated: 16 Oct, 2024 10:20 AM

daily horoscope

मेष : कोई भी नई कोशिश शुरू करनी सही रहेगी, क्योंकि उलझनों-पंगों के कारण उसके सिरे चढ़ने की कोई उम्मीद न होगी, धन हानि का भी डर।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कोई भी नई कोशिश शुरू करनी सही रहेगी, क्योंकि उलझनों-पंगों के कारण उसके सिरे चढ़ने की कोई उम्मीद न होगी, धन हानि का भी डर।   

वृष: टीचिंग, कोचिंग, मैडीसिन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, डिजाइनिंग, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटनर्न मिलेगी। 

मिथुन: सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर भी सॉफ्ट-सपोर्टिव रुख रखेंगे, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 16 अक्टूबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (16th october): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 16 अक्टूबर - निगाहें ना मिलती, ना ये प्यार होता

कर्क : किसी धार्मिक  प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

सिंह: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन वस्तुओं का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जो तबीयत को सूट न करती हों।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों- इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ नाराज दिखेंगे।

तुला :दुश्मनों की बढ़ी हुई उछलकूद तथा सरगर्मी के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, मन भी उदास, परेशान, डिस्टर्ब-सा रहेगा।

वृश्चिक:  जनरल हालात पहले जैसे बने रहेंगे, भागदौड़ करने पर आपकी कोशिशें भी सिरे चढ़ेंगी, मगर सोच-विचार में नैगेटिविटी बढ़ेगी।

धनु : किसी भी अदालती काम को सहजता के साथ न करें, क्योंकि सितारा समस्याओं को बढ़ाने तथा मन को डिस्टर्ब रखने वाला है। 

कुम्भ : बेशक कारोबारी कामों के लिए सितार अच्छा है, तो भी कामकाजी कामों की तरफ अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी।   

 मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जोर लगाने पर सफलता मिलेगी, मगर मन गलत कामों की तरफ भटक सकता है, स्वभाव में भी गुस्सा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!