Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 Dec, 2024 07:00 AM
मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में अटैंटिव रहने की जरूरत होगी, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक मगर मन अशांत, परेशान डिस्टर्ब तथा बेचैन सा रहेगा, इसलिए अपने पर जब्त रखना होगा।
मिथुन : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है इसलिए उनसे निकटता न रखें, सफर भी परेशान करने वाला।
कर्क : मन तथा सोच पर नेगेटिविटी के कारण ध्यान रखें कि आपसे कोई गलत बात न हो जाए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।
Tarot Card Rashifal (28th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 28 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 28 दिसंबर- मेरे मन को महकाए, तेरे मन की कस्तूरी
सिंह: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए यत्न न करना सही रहेगा, क्योंकि उनकी कोई भी कोशिश सिरे न चढ़ेगी।
कन्या : हल्की नेचर तथा सोच वाले साथी आपको नुकसान पहुंचाने के लिए काफी एक्टिव रहेंगे, वैसे मन भी परेशान-अशांत सा रहेगा।
तुला : न तो कोई कारोबारी टूर करें और न ही कोई कारोबारी काम बेध्यानी से करें, क्योंकि सितारा फाइनेंशियल मैटर्स के लिए कमजोर है।
वृश्चिक: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी किन्तु आपको अपनी हर कोशिश पूरे जोर के साथ करनी होगी, वैसे मन भी टैंस सा रहेगा।
धनु : समय चूंकि उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए न तो कोई नई कोशिश करें और न ही किसी काम के लिए पहल करें।
मकर: सितारा धन लाभ तथा कारोबारी प्रोग्राम में कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।
कुम्भ : सरकारी कामों के लिए आपके यत्न कोई पॉजिटिव रिजल्ट न देंगे, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
मीन: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में जी कम ही लगेगा, गलत कामों की तरफ भटकते अपने मन पर भी जब्त रखें।