mahakumb

Daily horoscope : आज इन राशियों के घर आएगा मंगल संदेश

Edited By Prachi Sharma,Updated: 11 Feb, 2025 06:51 AM

daily horoscope

मेष : यत्न करने पर कोई उलझा रुका जायदादी काम कुछ आगे बढ़ सकता है, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : यत्न करने पर कोई उलझा रुका जायदादी काम कुछ आगे बढ़ सकता है, बड़े लोग भी मेहरबान रहेंगे, शत्रु कमजोर रहेंगे।

वृष: यदि किसी बडे़ व्यक्ति का सहयोग पाने के लिए आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान तथा हमदर्दी के साथ सुनेगा।

मिथुन : ड्रिंक, केमिकल्स, पेंट्स, पेट्रोलियम तथा सी प्रॉडक्ट का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, खुशदिल मूड के कारण आपको हर काम सहज दिखेगा।

आज का राशिफल 11 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (11th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 11 फरवरी- हुस्न हाज़िर है मोहब्बत की सज़ा पाने को

सिंह: खर्चों का जोर, मगर अच्छा पहलू यह है कि अक्सर खर्च जायज कामों पर होगा, आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग लाभ देगी, वैसे भी आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

तुला : राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर आपके प्रतिसॉफ्ट-सपोर्टिव तथा हमदर्दाना रुख रखेंगे।

वृश्चिक: किसी धार्मिक प्रोग्राम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा।

धनु : सितारा सेहत के लिए कमजोर इसलिए खान-पान के मामले में मर्यादा बरतनी ठीक रहेगी, सफर भी टाल देना चाहिए।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

कुम्भ :  किसी प्रबल शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ने का डर, नुकसान का भी भय।

मीन: संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा उसकी मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में हैल्प मिलेगी।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!