mahakumb

Daily horoscope: आज इन राशियों के जीवन में आएगी खुशियों की बौछार

Edited By Prachi Sharma,Updated: 02 Mar, 2025 07:01 AM

daily horoscope

मेष : खर्चों के कारण अर्थ दशा तंग रहेगी, खर्च भी हाथ रोक कर करें, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : खर्चों के कारण अर्थ दशा तंग रहेगी, खर्च भी हाथ रोक कर करें, ध्यान रखें कि आपकी कोई पेमैंट न किसी के नीचे फंस जाए।

वृष: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग प्लानिंग भी लाभ देगी।

मिथुन : किसी भी काम में हल्के यत्न के साथ सफलता न मिलेगी, इसलिए जो भी यत्न करें, पूरा जोर लगाकर करें।

कर्क : किसी गलत काम की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखना ठीक रहेगा, गिरने-फिसलने का भी डर रहेगा।

सिंह: खान-पान में उन वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों, नुकसान का भी डर।

कन्या : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, वैसे दोनों पति-पत्नी का रवैया एक-दूसरे के प्रति कुछ नाराजगी वाला दिखेगा।

तुला : टेंस, अशांत, अस्थिर तथा डावांडोल मन के कारण आप कोई भी काम पूरे जोर के साथ न कर सकेंगे।

वृश्चिक: मन दुविधा तथा असमंजसय में फंसा रह सकता है, इसलिए किसी नतीजे पर पहुंचने में आपको मुश्किल होगी।

धनु : किसी जायदादी काम को हाथ में लेने के लिए समय ढीला, क्योंकि आप अपनी कोशिश की आगे न बढ़ा सकेंगे।

मकर: आप कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा व्यस्त  तो रहेंगे, मगर आपकी भागदौड़ कोई खास नतीजा न दे सकेगी।

कुम्भ : आप पूरे जोर के साथ कारोबारी कोशिशें तो करेंगे, मगर उनका कोई खास नतीजा बरामद न होगा।

मीन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, किन्तु डावांडोल मन तथा सोच के साथ कोई कोशिश न करनी चाहिए।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!