mahakumb

Dashrath Mahal Ayodhya: आज भी अयोध्या में मौजूद है वो जगह, जहां श्री राम अपने भाइयों संग करते थे बाल लीला

Edited By Prachi Sharma,Updated: 18 Jan, 2024 08:38 AM

dashrath mahal ayodhya

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का नाम सुनते ही मन में प्रभु राम की छवि सामने आ जाती है। अयोध्या नगरी के कण-कण में श्री राम बसे हुए हैं। अयोध्या वासियों

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dashrath Mahal Ayodhya: श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का नाम सुनते ही मन में प्रभु राम की छवि सामने आ जाती है। अयोध्या नगरी के कण-कण में श्री राम बसे हुए हैं। अयोध्या वासियों का मानना है कि वो आज भी उनके साथ मौजूद हैं। इस पावन शहर के रोम-रोम में श्रीराम के बचपन की स्मृतियां समाहित हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार बचपन में प्रभु श्री राम ने अपने भाइयों संग बहुत सी बाल लीलाएं की थी। जिनका जिक्र हमारे शास्त्रों में भी किया गया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं उस जगह के बारे में जहां बचपन में राजा दशरथ के लाड़ले अपने भ्राता संग अपने घरवालों को बाल लीला दिखाते थे और खेलते थे। इतना सब सुनते ही आपके मन में भी ये जानने की जिज्ञासा उत्पन्न हो गई आखिर कौन सी है वो पावन जगह। तो चलिए जानते हैं

PunjabKesari Dashrath Mahal Ayodhya

Dasharatha Palace दशरथ महल
त्रेता युग में जिस जगह भगवान राम अपने भाइयों संग खेला करते थे वो जगह है दशरथ जी का महल। श्री राम के पिता राजा दशरथ जी का महल आज भी अयोध्या में स्थित है। दशरथ महल प्रभु श्री राम की जन्मस्थली से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। इस जगह को महल को बड़ा स्थान या बड़ी जगह के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान समय में इस जगह को कोई बार बनवाया। अब ये महल एक मंदिर के रूप में चेंज हो चुका है। इस पवित्र जगह में भगवान राम और माता सीता की मूर्तियां भी स्थापित हैं। देश-विदेश से लोग इस जगह के दर्शन करते आते हैं।

PunjabKesari Dashrath Mahal Ayodhya

Lord Ram used to play in this courtyard इसी आंगन में खेला करते थे प्रभु राम
राजा दशरथ में मंदिर में प्रवेश करते ही एक बड़ा सा आंगन है। कहते हैं कि इसी जगह पर श्री राम अपने बाल्यावस्था में अपने भाइयों साथ खेल खेला करते थे। इसके बाद मंदिर में अंदर प्रवेश करने के बाद हनुमान जी की प्रतिमा है। इसके बाद आपको वहां श्री राम जी के दर्शन होंगे। दशरथ जी का ये महल बहुत ही प्राचीन कलाकृतियों से सुशोभित भी है। इस मंदिर में आपको श्री राम जी के पिता दशरथ की तस्वीर के साथ मां कौशल्या की गोद में बैठे श्री राम के दर्शन होंगे। 

PunjabKesari Dashrath Mahal Ayodhya

Specialty of Dashrath Mahal दशरथ महल की खासियत 
इस मंदिर की सुंदरता का ब्यान शायद की शब्दों में किया जा सके। इस मंदिर को उसी जगह बनाया है जहां पर राजा दशरथ का असली निवास स्थान हुआ करता था। श्री राम, लखन और माता सीता की भी मूर्तियां इस मंदिर में देखने को मिलती हैं। इस मंदिर के प्रवेश द्वार इतना सुन्दर है कि कोई देखे तो बस देखा ही रह जाए। दिवाली और राम नवमी पर अवसर पर यहां बहुत बड़ा मेले का आयोजन होता है। 

PunjabKesari Dashrath Mahal Ayodhya

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!