Edited By Niyati Bhandari,Updated: 11 May, 2020 06:21 AM
बड़े मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने व व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है। बजरंग बली को भगवान शिव का 11 वां अवतार माना जाता है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bada Mangal 2020: बड़े मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करने व व्रत रखने का विशेष महत्व बताया गया है। बजरंग बली को भगवान शिव का 11 वां अवतार माना जाता है। किवंदती के अनुसार बजरंगबली ही कलयुग में भी एक मात्र ऐसे अवतार हैं जो धरती पर साक्षात उपस्थित हैं और मुश्किल वक्त में स्मरण करने पर अपने भक्तों की रक्षा और सहायता करते हैं।
हिंदू पंचांग और मान्यताओं के अनुसार ज्येष्ठ महीना ज्येष्ठा नामक नक्षत्र पर आधारित है। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम ज्येष्ठा रखा गया है। इस माह में पड़ने वाले मंगलवार का विशेष महत्व होता है और इसे बड़ा मंगलवार कहा जाता है। इस बार ज्येष्ठ मास की शुरुआत 8 मई से हो चुकी है और 5 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ ही ज्येष्ठ माह की समाप्ति होगी। ज्येष्ठा का पहला बड़ा मंगलवार 12 मई को आ रहा है। दूसरा बड़ा मंगलवार 19 मई को , तीसरा बड़ा मंगलवार 26 मई को और चौथा बड़ा मंगलवार 2 जून को होगा।
ऐसी मान्यता भी है कि भगवान शिव ने कुल 12 रुद्र अवतार लिए थे। जिनमें राम भक्त हनुमान का अवतार सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। ये भी कहा जाता है कि भगवान शंकर और प्रभु श्री राम ने हनुमान जी को वरदान दिया था कि ज्येष्ठा माह के सभी मंगलवार को उनकी विशेष पूजा होगी। इस माह हनुमान जी का दर्जा प्रभु राम से भी बड़ा माना जाता है।
गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com