mahakumb

दत्तात्रेय जयंती स्पेशल : कौन थी त्रिदेव की मां ?

Edited By Lata,Updated: 22 Dec, 2018 10:28 AM

dattatreya jayanti special

शनिवार दिनांक 22.12.18 मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर दत्तात्रेय जयंती मनाई जाएगी। दत्तात्रेय के ब्रह्मा विष्णु, महेश का त्रिदेव रूप को परब्रह्म मूर्ति कहते हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा(video)
शनिवार दिनांक 22.12.18 मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर दत्तात्रेय जयंती मनाई जाएगी। दत्तात्रेय के ब्रह्मा, विष्णु, महेश का त्रिदेव रूप को परब्रह्म मूर्ति कहते हैं। शास्त्रानुसार इन्होंने पारद से व्योमयान उड्डयन की शक्ति ज्ञात की थी। इनका जन्म त्रिदेवों की विचारधारा के विलय के लिए हुआ था। त्रिमुखी व षड भुजा धारी दत्तात्रेय के पीछे एक गाय व आगे चार कुत्ते दर्शित हैं। मार्कण्डेय पुराण, श्रीमद्भागवत व महाभारत के अनुसार त्रिदेवों ने त्रिदेवियों का अहंकार नष्ट करने के लिए अपनी लीला से साधु रूप में देवी अनुसुइया से निर्वस्त्र होकर भिक्षा देने को कहा। तब त्रिदेवों ने 6 मास के शिशु बनकर देवी अनुसुइया का स्तनपान किया। त्रिदेवों ने अनुसुइया को वर देकर उनके गर्भ से पुत्र रूप में दत्तात्रेय बनकर जन्म लिया। इन्होंने ही कार्तिकेय को ज्ञान, प्रह्लाद को योग व परशुराम को श्रीविद्या-मंत्र दिया था। दत्तात्रेय के विशेष पूजन उपाय से एग्जाम में सक्सेस मिलती है, शत्रुओं से मुक्ति मिलती है व दुर्घटना से बचाव होता है।
PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की पश्चिम दिशा में लाल कपड़ा बिछाएं व कपड़े पर उड़द की ढेरी पर स्टील का कलश रखें व कलश में जल, दूध, काले तिल, राई, व सिक्के डालें, कलश के मुख पर बरगद के पत्ते रखकर उसपर नारियल रखें साथ ही दत्तात्रेय का चित्र रखकर विधिवत पूजन करें। सरसों के तेल का चौमुखी दीपक जलाएं, गूगल धूप करें, केसर का तिलक लगाएं, लाल, नीले, पीले फूल चढ़ाएं। 4 मीठी रोटी व गुड़ चने का भोग लगाएं, दक्षिणा अर्पित करें। चंदन की माला से इस विशेष मंत्र का यथासंभव जाप करें। जप पूरा होने के बाद 4 मीठी रोटी कुत्ते को डालें व गुड़ चना गाय को खिलाएं।
PunjabKesari
दिन का मुहूर्त: दिन 12:00 से दिन 13:30 तक।

शाम का मुहूर्त: शाम 17:15 से शाम 18:45 तक।

पूजन मंत्र: ॐ झं द्रां विपुलमुर्तेये स्वाहा॥
PunjabKesari
स्पेशल टोटके:
दुर्घटना से सुरक्षा के लिए:
काले कपड़े में बंधा सूखा नारियल दत्तात्रेय को अर्पित करें।

परीक्षा में सफलता के लिए: पानी भरे तांबे की थाली में दीया जलाकर दत्तात्रेय को अर्पित करें।

शत्रुओं से छुटकारे पाने के लिए: पान के 11 पत्तों पर 5-5 लौंग इलायची रखकर दत्तात्रेय को अर्पित करें।

गुडलक के लिए: तुलसी की माला से ॐ विष्णुदत्ताय नमः मंत्र का जाप करें।
PunjabKesari
विवाद टालने के लिए: दत्तात्रेय पर 6 कालीमिर्च के दाने चढ़ाकर जल प्रवाह करें।

नुकसान से बचने के लिए: भगवान दत्तात्रेय पर बरगद के पत्तों की माला चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: काले हकीक की माला से ॐ द्रां दत्तारे स्वाहा मंत्र का जाप करें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: भगवान दत्तात्रेय पर नीला पेन चढ़ाकर इस्तेमाल करें।

फॅमिली हैप्पीनेस के लिए: भगवान दत्तात्रेय पर लोहबान से धूप करें।
PunjabKesari
लव लाइफ में सक्सेस के लिए: भगवान दत्तात्रेय पर चढ़े 5 कागज़ी बादाम किसी बच्चे को भेंट करें।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
इस टोटके से सफलता के सभी रोड़े हो जाएंगे दूर(video)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!