Edited By Prachi Sharma,Updated: 21 May, 2024 07:19 AM
राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई तक के लिए रोक लगा दी है। इसके अतिरिक्त सभी धामों में भीड़ को नियंत्रित करने के
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण पर 31 मई तक के लिए रोक लगा दी है। इसके अतिरिक्त सभी धामों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व में निर्धारित क्षमता के हिसाब से श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को कहा है। सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि पिछले 10 दिनों की यात्रा व्यवस्था का अध्ययन किया जाए और इसका आकलन करने के बाद आगे की रणनीति बनाई जाए। ऑनलाइन पंजीकरण जारी रहेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में चार धाम यात्रा की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं को उत्तराखंड के अन्य धार्मिक और पौराणिक स्थलों में जाने के लिए भी प्रेरित किया जाए। उन्होंने गढ़वाल कमिश्नर और आई.जी. को निर्देश दिए कि इसके लिए डायवर्जन प्लान बनाया जाए।