Edited By Prachi Sharma,Updated: 08 Dec, 2024 05:00 AM
दिल्ली नगर निगम (एम.सी.डी.) के पार्क भी अब ट्यूलिप के फूलों से लहलहाएंगे। इस साल एम.सी.डी. अपने पार्कों में ट्यूलिप के फूल खिलाने की तैयारी कर रही है और पहली बार 25 हजार ट्यूलिप के पौधे लगाएगी।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Delhi: दिल्ली नगर निगम (एम.सी.डी.) के पार्क भी अब ट्यूलिप के फूलों से लहलहाएंगे। इस साल एम.सी.डी. अपने पार्कों में ट्यूलिप के फूल खिलाने की तैयारी कर रही है और पहली बार 25 हजार ट्यूलिप के पौधे लगाएगी।
साथ ही चोरी रोकने के लिए इन पौधों को सुरक्षित पार्कों में लगाया जाएगा, जहां गार्ड तैनात रहते हैं। गौरतलब है कि अब तक इस तरह के ट्यूलिप नई दिल्ली म्युनिसिपल काउंसिल (एन.डी.एम.सी.) एरिया में ही नजर आते थे। एम.सी.डी. के अनुसार सर्दियों के मौसम में सभी पार्कों में तरह-तरह के फूलों वाले पौधे लगाए जाते हैं।
ज्यादातर पौधे एम.सी.डी. की अलग-अलग नर्सरियों में तैयार किए जाते हैं। इसकी तैयारी सर्दियों से कई महीने पहले शुरू हो जाती है। इनमें से ज्यादातर फूलों वाले पौधे ऐसे होते हैं, जिन्हें बीज से तैयार किया जाता है। कुछ खास तरह के फूलों वाले पौधों को रोशनारा बाग की हाईटेक नर्सरी में तैयार किया जाता है। एम.सी.डी. ट्यूलिप को एन.डी.एम.सी. से खरीदेगी और इसने 25,000 पौधे रिजर्व कराए हुए हैं।
चुनिंदा पार्कों में लगेंगे
एम.सी.डी. ट्यूलिप के पौधों को कैसे सुरक्षित रखेगी, इस सवाल के जवाब में अधिकारियों ने माना कि इनको सुरक्षित रख पाना उद्यान विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि पिछले साल एन.डी.एम. सी. इलाके से ट्यूलिप चोरी होने के लगातार मामले सामने आए थे। कई लोगों को ट्यूलिप चोरी करते हुए पकड़ा भी गया था।
इन सब घटनाओं से सबक लेते हुए एम.सी.डी. कुछ चुनिंदा पार्कों में ही ट्यूलिप लगाएगी। इसके लिए पहले से पार्कों को चिह्नित कर लिया गया है। इनमें सिक्योरिटी गार्ड तैनात हैं। ट्यूलिप लगाने पर कितनी धनराशि खर्च होगी, इस पर अधिकारी ने बताया कि एन.डी.एम.सी. 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। उनमें से 25,000 एम.सी.डी. को मिलेंगे। एक ट्यूलिप बल्ब की लागत 39-40 रुपए आएगी। इस तरह से कुल खर्च 9-10 लाख के करीब बैठेगा।