Edited By Niyati Bhandari,Updated: 01 Nov, 2023 08:50 AM
अहमदाबाद (प.स.): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में महान योद्धा महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अहमदाबाद (प.स.): लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मंगलवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में महान योद्धा महाराणा प्रताप और छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशजों समेत शाही परिवारों के 50 से अधिक सदस्यों को सम्मानित किया गया। उदयपुर के डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और संभाजी राजे, भावनगर, जामनगर, गोंडल, जोधपुर, रेवा, बांसवाड़ा और वांकानेर की पूर्व रियासतों के वंशजों को भी सम्मानित किया गया।
पाटीदार समुदाय से जुड़े सामाजिक संगठन विश्व उमिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, ‘‘जो राजा सदियों से राजशाही में विश्वास करते थे, उन्होंने अपनी शक्तियां त्यागकर जनता के शासन में विश्वास करना शुरू कर दिया, इसे लोकतंत्र की एक बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है।’’