mahakumb

अगर करने जा रही हैं शॉपिंग तो ये लाना बिल्कुल न भूलें, होगा धन-लाभ

Edited By Jyoti,Updated: 21 Jun, 2019 04:16 PM

devi lakshmi upay for money

शॉपिंग, जो महिलाओं का सबसे पसंदीदा काम माना जाता है। बल्कि इन्हें खरीददारी का इतना शौक होता है कि कभी-कभी तो ये केवल अपना मन बहलाने के लिए शॉपिंग करने चली जाती हैं।

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
शॉपिंग, जो महिलाओं का सबसे पसंदीदा काम माना जाता है। बल्कि इन्हें खरीददारी का इतना शौक होता है कि कभी-कभी तो ये केवल अपना मन बहलाने के लिए शॉपिंग करने चली जाती हैं। इन्हें अपने साथ-साथ परिवार के लोगों और घर की साज-सजावट के लिए शॉपिंग करना पसंद होता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महिलाओं की ये आदत घर के सदस्यों के लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है। अब आप सोच रहे होंगे भला शॉपिंग करना कैसे अच्छा हो सकता है। तो बता दें ये अच्छा साबित हो सकती है मगर तब अगर आप ज्योतिष के हिसाब से खरीददारी करेंगे। जी, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर घर की महिलाएं शुक्रवार के दिन कुछ चीज़ों की खरीददारी करें तो उनके घर में देवी लक्ष्मी की खास कृपा होती जिससे उनके घर में धन का आगमन पहले से तेज़ हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस दिन घर कौन सा सामान लाना चाहिए-
PunjabKesari, Shopping, शॉपिंग

राशिनुसार चुनें पर्स, करोड़ों की दौलत के साथ समाज में भी होगा नाम (VIDEO)

शुक्रवार का दिन दैत्य गुरू शुक्राचार्य और धन की देवी का आशीर्वाद पाने के लिए श्रेष्ठ माने गए हैं।आज हम आपको बता रहे है शुक्रवार को क्या खरीदना चाहिए । इस दिन घर लाएं ये सामान और भर ले अपनी खाली झोली और तिजोरी।माँ लक्ष्मी करदेगी आपकी सारी मुराद पूरी।

शुक्रवार की शाम को 7 कौड़ियां खरीदकर देवी लक्ष्मी के चरणों में रखकर पूजा करने के बाद उन कौड़ियों को वहीं रहने दें। आधी रात 12 बजे के बाद इन कौड़ियों को घर में कहीं गाड़ दें इससे घन संबंधी प्रत्येक परेशानियों का शीघ्र हल हो जाएगा।

इस दिन बहीखाता खरीद कर उसे पश्चिम दिशा में रखें। बता दें बहीखाते से मतलब अकाऊंट्स आदि की नोटबूक से हैं जिसमें सारा हिसाब आदि किया जाता है।

शुक्रवार के दिन चांदी और पीतल से बना सामान खरीदा भी बहुत अच्छ माना जाता है, अगर इन्हें उत्तर पूर्व दिशा में रख दिया जाए तो और भी उत्तम होता है।

अष्टधातु से बना स्वास्तिक खरीद कर घर के मुख्यद्वार पर लगाएं, और प्रतिदिन उसका पूजन करें। इससे धन का आगमन बढ़ता है।
PunjabKesari, Swastik, स्वास्तिक

घर के इस कोने में बना दें स्वास्तिक, पैसों से भर जाएगा आपका घर (VIDEO)

संभव हो तो इस दिन सोने का सिक्का खरीदें जिस पर श्रीगणेश और देवी लक्ष्मी का चिन्ह अंकित हो। अगर सोना न ले सकें तो चांदी का सिक्का भी ले सकते हैं। उस सिक्के का विधि-विधान से पूजन कर तिज़ोरी में स्थापित करें।

शुक्रवार को गणपति बप्पा और महालक्ष्मी की प्रतिमाएं लाकर घर के पूजा-स्थल पर विधि-विधान से स्थापित करें।

देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए व धन का वरदान पाने के लिए इस दिन पानी के बर्तन खरीदें।

कारोबार में उन्नति के लिए इस दिन धातु का दीपक खरीदें। लाभदायक साबित होता है।

संतान से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन थाली या कटोरी खरीदें।

घर परिवार के लोगों की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए धातु की घंटी खरीदें।

घर में इस जगह रखें cash वरना...(VIDEO)
PunjabKesari, Bell, घंटी, मंदिर घंटी

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!