Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Oct, 2022 10:42 AM
![dhanteras muhurat](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_10image_10_12_371074163dhanterasmuhurat-ll.jpg)
हिंदू पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि का आरंभ 22 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा और समापन अगले दिन शाम को 06 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Dhanteras Muhurat: हिंदू पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि का आरंभ 22 अक्टूबर को शाम 06 बजकर 02 मिनट पर होगा और समापन अगले दिन शाम को 06 बजकर 03 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के हिसाब से इस बार धनतेरस 23 अक्टूबर को मनाई जाएगी लेकिन ज्योतिषियों के अनुसार 27 साल बाद इस साल धनतेरस का मान 2 दिन तक रहेगा यानि कि 22 अक्टूबर की रात से लेकर 23 अक्टूबर पूरा दिन धनतेरस मनाई जाएगी। इसी बीच आपको बता दें कि खरीदारी का शुभ मुहूर्त 23 अक्टूबर को सुबह 08 बजकर 17 मिनट से शाम 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। इसके बाद राहुकाल शुरू हो जाएगा। जो शाम 05 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। इस दौरान खरीदारी न करें।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
धनतेरस पर बन रहे कई शुभ संयोग
धनतेरस पर इन्द्र योग बन रहा है। जो 22 अक्टूबर को शाम 05 बजकर 13 मिनट से 23 अक्टूबर शाम 04 बजकर 07 मिनट तक रहेगा। इसी के साथ धनतेरस के दिन अमृत सिद्धि योग का शुभ बन रहा है। जो 23 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 34 मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक रहेगा और इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। जो 23 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 27 ए.एम मिनट से अगले दिन सुबह 06 बजकर 27 मिनट तक रहेगा। बता दें कि धनतेरस पर इन तीन शुभ योग का संयोग बनना धन वृद्धि व खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना गया है।
![PunjabKesari Dhanteras Muhurat](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_39_519087655diwali-celebration-in-london.jpg)
धनतेरस पर ये खरीदना रहेगा अति शुभ
सबसे पहली चीज का नाम है सोना-चांदी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना अति शुभ होता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदने से इसमें दोगुना बढ़ोतरी होती है। तो वही धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा पीतल के बने बर्तन भी खरीदना शुभ होता है। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि व संपन्नता में वृद्धि होती है।
कहा जाता है कि गोमती चक्र मां लक्ष्मी को अति प्रिय है। ऐसे में धनतेरस के दिन आप अपने घर में गोमती चक्र खरीदकर शाम को मां लक्ष्मी की पूजा के साथ इन गोमती चक्र की भी पूजा करें और बाद में इन्हें धन स्थान पर रख दें। मान्यता है कि इससे आपका धन स्थान हमेशा रूपये-पैसों से भरा रहता है।
इसके अलावा धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। झाड़ू को माता लक्ष्मी का स्वरूप भी माना जाता है। लेकिन झाड़ू खरीदते समय या ध्यान रखें कि फूल झाड़ू न लें बल्कि सींक वाली झाड़ू खरीदने से घर से दरिद्रता दूर होती है।
तो वही धनतेरस के दिन धनिए के बीज खरीदना सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इस दिन साबुत धनिया लाकर मां लक्ष्मी को अर्पित करना चाहिए और बाद में इसे अपने घर के बगीचे या फिर गमले में बो दें।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/10_38_556587393kundli.jpg)