Edited By Niyati Bhandari,Updated: 06 Dec, 2022 08:35 AM
![dharamshala news](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_12image_08_34_504806914dalailama-ll.jpg)
तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा से सोमवार को उनके निवास स्थान पर अमरीका के 7 शहरों के महापौरों ने भेंट की। महापौरों ने दलाई लामा से बैठक भी की और विस्तार में कई मुद्दों पर बातचीत की।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बती धार्मिक गुरु दलाई लामा से सोमवार को उनके निवास स्थान पर अमरीका के 7 शहरों के महापौरों ने भेंट की। महापौरों ने दलाई लामा से बैठक भी की और विस्तार में कई मुद्दों पर बातचीत की। सोमवार को ही महामहिम दलाई लामा को मुक्केबाज मोहम्मद अली की पत्नी लोनी अली की ओर से बॉक्सिंग गल्व्ज उपहार के रूप में दिए गए।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
बैठक में अमरीकी शहरों लुइसविल, सिनसिनाटी, टैकोमा, ऑकलैंड, सैन लिएंड्रो, सैन एंटोनियो और पिट्सबर्ग के महापौर शामिल थे। महापौरों से बात करते हुए दलाई लामा ने अपने शहरों में और स्कूलों के पाठ्यक्रम में करुणा को बढ़ावा देने की बात कही।
![PunjabKesari kundli](https://static.punjabkesari.in/multimedia/08_33_330741786kundli-pic.jpg)