Breaking




घर से निकलते वक्त करें हर दिन के हिसाब से उपाय और फिर देखें कमाल

Edited By Lata,Updated: 26 Apr, 2019 05:26 PM

do this remedy according all days

जब भी कोई इंसान अपने घर से किसी काम के लिए निकलता है तो वह अपने मन में यही सोचता है कि उसके सारे काम पूरे हों

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)             
जब भी कोई इंसान अपने घर से किसी काम के लिए निकलता है तो वह अपने मन में यही सोचता है कि उसके सारे काम पूरे हों और उसे हर कार्य में सफलता हासिल हो। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जो हम सोचते हैं लेकिन होता उसका उल्टा ही है। क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जब भी हम घर से निकलते हैं तो किसी अच्छी चीज़ को देखकर ही घर से निकलना चाहिए या फिर अपने इष्ट देव को प्रणाम करके ही घर से निकलें तो आपका दिन और काम दोनों अच्छा ही होगा। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में हर दिन के हिसाब से कुछ उपाय बताए गए हैं जिनका पालन करके व्यक्ति का हर काम पूरा हो सकता है। आइए जानें वो उपाय-

PunjabKesari, kundli tv

Monday का ये 1 उपाय करेगा 12 परेशानियों का खात्मा ! (VIDEO)

सोमवार को घर से निकलते वक्त शीशा देखें, इससे आपका हर काम जरूर पूरा होगा।

कहते हैं कि मंगलवार के दिन गुड़ खाकर घर से निकलना चाहिए। क्योंकि गुड़ की मिठास से आपका दिन भी खुशनुमा हो जाएगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन हरे धनिया का सेवन करके घर से निकलेंगे तो काम जरूर पूरा होगा।

PunjabKesari, kundli tv

बुधवार के इस उपाय से चल पड़ेगा रुका हुआ बिज़नेस (VIDEO)

ये बात तो सब जानते ही हैं कि गुरुवार वाले दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने और इसके साथ-साथ जीरा खाकर भी घर से निकलें। इससे दिन शुभ जाएगा और आप अपने काम में सफल भी होंगे।

शुक्रवार वाले दिन घर से खासकर दही खा कर निकलें। फिर आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।

शनिवार को अदरक खाकर जाएं। इसे खाने से आपके राह में आने वाली सारी बाधाएं दूर हो जाएंगी और आपको काम में सफलता मिलेगी।

ऐसे लोग THURSDAY के दिन न पहनें पीले कपड़े !

PunjabKesari, kundli tv

कहते हैं कि रविवार के दिन घर से निकलते समय पान खाकर निकलें। इससे आपके सारे अधूरे काम पूरे हो जाएंगे।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!