Don't gift these things on Saturday: शनिवार को गिफ्ट न करें ये सामान अन्यथा शनि हो जाएंगे नाराज

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 21 Mar, 2025 01:39 PM

dont gift these things on saturday otherwise shani will get angry

Gifting these things on a Saturday will anger Shanidev: शनिदेव को सभी ग्रहों में से सबसे खतरनाक माना जाता है। अगर कोई इन्सान एक अच्छी आयु जीता है तो उसको जीवन में 3 बार शनि की दशा से गुजरना पड़ता है। पहली बार वह इन्सान के साथ खेलते हैं, दूसरी बार...

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gifting these things on a Saturday will anger Shanidev: शनिदेव को सभी ग्रहों में से सबसे खतरनाक माना जाता है। अगर कोई इन्सान एक अच्छी आयु जीता है तो उसको जीवन में 3 बार शनि की दशा से गुजरना पड़ता है। पहली बार वह इन्सान के साथ खेलते हैं, दूसरी बार उसकी जिन्दगी में भूचाल ले आते हैं और तीसरी बार उसकी सारी धन-दौलत को नष्ट कर देते हैं। इसी कारण सभी शनि को शांत रखने का प्रयास करते हैं। ज्योतिष में शनि को कर्मफल का प्रदाता कहते हैं। शनि ही व्यक्ति को उसके अच्छे-बुरे कर्मों का फल प्रदान कर उसके जीवन को सफल या दुश्वार बनाते हैं। भारतीय ज्योतिष में संसार की हर वस्तु को उसके गुणधर्म के आधार पर नवग्रहों के अनुरूप वर्गीकृत किया गया है।

PunjabKesari Don't gift these things on Saturda

गिफ्ट्स व्यक्ति के सामाजिक जीवन को समृद्ध बनाते हैं। वैसे तो किसी भी वस्तु को खरीद कर उसे भेंट करने का समय उसकी जरूरत पर निर्भर करता है, परंतु ज्योतिष शास्त्र में भी इसके कुछ नियम बताए गए हैं। ऐसा माना जाता है कि शनिवार को कुछ चीजें भेंट करने अथवा किसी को गिफ्ट करने से कुंडली में शनि का बल कमजोर पड़ जाता है या कुंडली में शनि की अशुभता बढ़ती है।

चांदी के आभूषण- शनिवार के दिन चांदी के आभूषण खरीदकर गिफ्ट करने पर शनिदेव व्यक्ति के कर्ज में वृद्धि करते हैं।

मोती- शनिवार के दिन मोती खरीदकर गिफ्ट करने पर शनिदेव यंत्रों से होने वाली दुर्घटना में भी बढ़त करते हैं।

PunjabKesari Don't gift these things on Saturda

तांबे के बर्तन- यह दान करने से शनिदेव की कोप दृष्टि में बढ़ोतरी होती है और मुनाफे में चल रहा व्यापार घाटा देने लगता है।

चॉकलेट- शनिवार को चॉकलेट गिफ्ट करने पर व्यक्ति की मानसिक क्षमता में कमी आती है।

कैंची- शनिवार के दिन चांदी, लोहे अथवा स्टील से बनी कैंची खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव रिश्तों में तनाव लाते हैं।

लाल रंग के कपड़े- शनिवार को लाल रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति की सामाजिक छवि खराब होती है।

सफेद रंग के कपड़े- शनिवार को सफेद रंग के कपड़े खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति को पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ता है।

PunjabKesari Don't gift these things on Saturda

चमेली का इत्र- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार को चमेली का इत्र खरीद कर गिफ्ट करने पर व्यक्ति रोगकारी होता है।

नारंगी रंग की मिठाइयां- शनिवार को नारंगी रंग की मिठाइयां, जैसे इमरती या जलेबी गिफ्ट करने पर व्यक्ति के दुर्घटनाओं के योग बनते हैं।

लाल स्याही वाला पैन- शनिवार के दिन लाल स्याही वाला पैन खरीदकर गिफ्ट करने से शनिदेव अपयश का भागी बनाते हैं।

 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!