mahakumb

बच्चों में अनुशासन विकसित करने के लिए जरूर पढ़े डॉ. जाकिर हुसैन की यह कथा

Edited By Sarita Thapa,Updated: 02 Mar, 2025 01:21 PM

dr zakir husain story

Dr. Zakir Husain story: बात उस समय की है, जब पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद् डॉ. जाकिर हुसैन जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति थे। जाकिर साहिब बेहद अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dr. Zakir Husain story: बात उस समय की है, जब पूर्व राष्ट्रपति और शिक्षाविद् डॉ. जाकिर हुसैन जामिया मिलिया इस्लामिया के कुलपति थे। जाकिर साहिब बेहद अनुशासनप्रिय व्यक्ति थे। वह चाहते थे कि विद्यार्थी न सिर्फ पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहें बल्कि वेशभूषा से लेकर व्यवहार तक में दूसरों के लिए एक मिसाल बनें।

PunjabKesari Dr. Zakir Husain story

उन्होंने यह निर्देश दे रखा था कि विद्यार्थी साफ-सुथरे कपड़े पहनें और जूते हमेशा चमका कर रखें। इस संबंध में उन्होंने  एक लिखित आदेश भी निकाला, मगर छात्रों ने उस पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया। छात्र अपनी मनमर्जी से ही चलते थे, जिसके कारण विश्वविद्यालय का अनुशासन बिगड़ने लगा जिसकी जो मर्जी होती वह वही करता।

PunjabKesari Dr. Zakir Husain story

यह देखकर डॉ. हुसैन ने छात्रों को एक अलग ही तरीके से सुधारने का निर्णय किया। एक दिन वह कैंपस के गेट पर ब्रश और पॉलिश लेकर बैठ गए और हर आने-जाने वाले छात्र के जूते साफ करने लगे। यह देखकर सभी छात्र बहुत लज्जित हुए। उन्होंने अपनी भूल मानते हुए डॉ. हुसैन से क्षमा मांगी और अगले दिन से साफ-सुथरे कपड़ों में और जूतों पर पॉलिश करके आने लगे। इस तरह विश्वविद्यालय में अनुशासन कायम हो गया।

बाद में इस घटना को लेकर जब लोगों ने डॉ. हुसैन से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था में अनुशासन लाने के लिए उसके मुखिया को स्वयं उदाहरण पेश करना पड़ता है। केवल उपदेश देने या भाषणबाजी से कुछ नहीं होने वाला। जब वह स्वयं अनुशासित होंगे, तभी दूसरों को भी प्रेरित कर पाएंगे।

PunjabKesari Dr. Zakir Husain story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!