Dreams: स्वप्न यात्रा में दांतों का टूटना या सांप का दिखना देता है जीवन में आने वाले बदलावों का संकेत

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 24 Dec, 2024 07:29 AM

dreams

Dreams: स्वप्न यात्रा या "आध्यात्मिक यात्रा" एक ऐसा अनुभव है जिसमें व्यक्ति अपने मानसिक या आत्मिक स्तर पर यात्रा करने का अनुभव करता है। कुछ लोग इसे सच मानते हैं, जबकि कुछ इसे केवल दिमाग का भ्रम मानते हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Dreams: स्वप्न यात्रा या "आध्यात्मिक यात्रा" एक ऐसा अनुभव है जिसमें व्यक्ति अपने मानसिक या आत्मिक स्तर पर यात्रा करने का अनुभव करता है। कुछ लोग इसे सच मानते हैं, जबकि कुछ इसे केवल दिमाग का भ्रम मानते हैं। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह मस्तिष्क की गतिविधियों और अनुकूलित विचारों का परिणाम होता है। जब हम सोते हैं, तो मस्तिष्क अपने अनुभवों, डर, इच्छाओं और यादों को एकत्रित करता है, जिससे हम स्वप्नों में विभिन्न अनुभवों का सामना करते हैं। अत: स्वप्न यात्रा को हम असल में एक मानसिक प्रक्रिया मान सकते हैं, जो हमारे अवचेतन विचारों का परिणाम होती है।

PunjabKesari Dreams
Dreaming about broken teeth स्वप्न यात्रा में दांतों का टूटना
सपने में दांत टूटने के दृश्य (अगर लड़ाई के दौरान न हों तो) आमतौर पर तभी देखने को मिलते हैं जब हमारे जीवन में परिवर्तन आते हैं।

PunjabKesari Dream

ऐसे सपने आमतौर पर किशोरावस्था के बाद ही आते हैं क्योंकि यही वह समय है जब हम विद्यालय छोड़कर कार्य करना प्रारंभ करते हैं।

PunjabKesari Dreams

अक्सर नौकरी बदलने, शादी या तलाक अथवा घर बदलने की तैयारी करते समय भी हमें इस प्रकार के सपने आने लगते हैं।

PunjabKesari Dreams
रोजमर्रा की जिंदगी व इस प्रकार के सपनों में यह समानता है कि यह जीवन के उस मोड़, बचपन की ओर इशारा करते हैं जब हमारे दूध के दांत टूटते हैं।

PunjabKesari Dreams

यह बचपन से किशोराव्स्था के सफर की ओर संकेत करते हैं, जब हमारे कंधों पर जीवन की जिम्मेदारियां आती हैं।

PunjabKesari Dreams

यह जीवन में आने वाले बदलावों और इन बदलावों के प्रति हमारे मन में छिपे भय की ओर इशारा करते हैं। यह हमारे बड़े होने की प्रक्रिया का एक हिस्सा है।

PunjabKesari Dreams

इसमें बदलाव भी आते हैं और यह किसी एक के साथ होता हो ऐसा नहीं है। हर व्यक्ति के जीवन में बदलाव आते हैं और सबको उनका सामना करना पड़ता है।

PunjabKesari Dreams
Saw a snake in a dream सपने में देखा सांप
सरीसृप प्रजाति का प्राणी है-सांप। सांप शिवजी के गले में पड़ा एक आभूषण भी है। जागते में इन्हें देखकर घृणा व भय की भावनाएं मन में आ सकती हैं लेकिन सपने में हमारे मन में इस प्रकार की भावनाएं नहीं आतीं क्योंकि यह सपने हकीकत में केवल संकेत मात्र होते हैं। फ्रॉयड का विचार था कि सांप यौन-क्रिया की ओर संकेत करते हैं। लेकिन वे इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।

PunjabKesari Dreams

सांप जीवन शक्ति का प्रतीक है। इसमें सम्पूर्ण शारीरिक शक्तियों का समावेश होता है, साथ ही होती है आध्यात्मिक शक्तियां। कई पुरानी सभ्यताओं में सांप रोगमुक्त होने या करने वाली शक्तियों का प्रतीक था।

PunjabKesari Dreams

सांप के विषय में प्रचलित कहावतें जैसे ‘आस्तीन का सांप’  इत्यादि इस रहस्य पर से पर्दा हटाने में हमारी मदद करती हैं।

PunjabKesari Dreams

सांप गद्दारी, चालाकी व जलन आदि की ओर इशारा करते हैं। कई भारतीय प्रांतों में नागदेवता की पूजा का भी प्रचलन है। यह प्रकरण भी इस प्रकार के सपनों की व्याख्या करने में हमारी मदद करते हैं।

PunjabKesari  Dreams

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!