Edited By Sarita Thapa,Updated: 30 Mar, 2025 08:04 AM

लुधियाना (रिंकू): पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने प्रदेश भर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि 30 मार्च को हर...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लुधियाना (रिंकू): पंजाब के दीनी मरकज जामा मस्जिद लुधियाना से पंजाब के शाही इमाम व रूअते हिलाल कमेटी पंजाब (चांद देखने वाली कमेटी) के अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने प्रदेश भर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि 30 मार्च को हर मुसलमान ईद-उल-फितर का चांद जरूर देखे।
शाही इमाम ने कहा कि अगर ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो वह तुरन्त जामा मस्जिद लुधियाना में सम्पर्क करें ताकि ईद-उल-फितर के चांद का ऐलान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अगर 30 मार्च को ईद-उल-फितर का चांद नजर आ जाता है तो 31 मार्च को ईद-उल-फितर का पवित्र त्यौहार मनाया जाएगा। अगर 30 मार्च को चांद नजर नहीं आता है तो 1 अप्रैल को उक्त त्यौहार मनाया जाएगा।