Edited By Niyati Bhandari,Updated: 30 Jan, 2024 08:01 AM
इंसान ने ईश्वर से पूछा कि दोस्त और भाई में क्या फर्क है। ईश्वर ने कहा कि भाई सोना है तो दोस्त हीरा है। इंसान ने पूछा कि आपने भाई की कीमत को कम क्यों आंका है? ईश्वर ने कहा कि सोने में दरार आ जाए
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Famous Abdul Kalam Quotes About Friendship: इंसान ने ईश्वर से पूछा कि दोस्त और भाई में क्या फर्क है। ईश्वर ने कहा कि भाई सोना है तो दोस्त हीरा है। इंसान ने पूछा कि आपने भाई की कीमत को कम क्यों आंका है? ईश्वर ने कहा कि सोने में दरार आ जाए तो उसे पिघला कर पहले जैसा फिर बनाया जा सकता है, यदि हीरे में दरार आ जाए तो उसे पहले जैसा नहीं बनाया जा सकता।
एक पैन गलती कर सकता है, पैंसिल गलती नहीं करती। कारण, उसके साथ उसका दोस्त रबड़ लगा होता है। इसी तरह जब तक आपका साथ अच्छे दोस्त से है, वह आपकी जिंदगी की गलतियां मिटा कर आपको एक अच्छा इंसान बना देगा इसीलिए तो बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि एक अच्छा सूझवान दोस्त हमेशा अपने साथ रखें।
एक अच्छी किताब सौ अच्छे दोस्तों के बराबर होती है, लेकिन एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय के बराबर होता है।
महापुरुषों के लिए, धर्म मित्र बनाने का एक तरीका है, छोटे लोग धर्म को लड़ाई का हथियार बना देते हैं।
कभी-कभार, कक्षा छोड़ कर दोस्तों के साथ वक़्त गुजारना भी अच्छा होता है क्योंकि अब, जबकि मैं वापस पलट कर देखता हूं, तो मार्क्स कभी मुझे हंसा नहीं पाते जबकि यादें मेरे चहरे पर मुस्कान ला देती हैं।