हेल्दी और हैप्पी लव लाइफ के लिए ले आएं ये Lucky Charm

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Jul, 2024 08:12 AM

fengshui lucky charm for happy healthy love life

हेल्दी और हैप्पी लव लाइफ के लिए सबसे जरुरी है सकारात्मक सोच, जिससे रिश्ते में नजदिकिया और अपनापन आएगा। यदि दो लोगों के बीच प्रेम एवं विश्‍वास होगा तभी रिश्ते की नींव मज़बूत होगी।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How to boost Love life: हेल्दी और हैप्पी लव लाइफ के लिए सबसे जरुरी है सकारात्मक सोच, जिससे रिश्ते में नजदिकिया और अपनापन आएगा। यदि दो लोगों के बीच प्रेम एवं विश्‍वास होगा तभी रिश्ते की नींव मज़बूत होगी। प्रेम संबंधों को गहरा करना है तो घर ले आएं ये लकी चार्म-

PunjabKesari Fengshui Lucky Charm For Happy & Healthy Love Life

म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग बढ़ाने के लिए अपने घर की दक्षिण-पश्‍चिम दीवार पर पार्टनर और अपनी प्रेम भरे खूबसूरत लम्हों की मुस्कुराती हुई फोटोग्राफ लगाएं। यदि ऐसा करना संभव न हो तो खुले आसामां में उड़ते या हरे-भरे बाग-बगीचे में बैठे दो प्रेमी परिंदों की पेंटिंग लगा लें। ध्यान रखें जो लव बर्ड्स हों वो पिंजरे में कैद नहीं होने चाहिए।

मान्यता है लव लाइफ की खुशहाली के लिए डॉलफिन फिश बहुत लकी होती है विशेष तौर पर डांसिंग डॉलफिन यानि नाचती हुई डॉलफिन फिश। इसे सिंगल नहीं लगाना चाहिए, हमेशा पेयर में ही लगाएं। दक्षिण-पूर्व दिशा इसके लिए उत्तम होती है।

PunjabKesari Fengshui Lucky Charm For Happy & Healthy Love Life
खूबसूरत फूलों को देखकर उदास तन और मन भी खिल उठते हैं। लाल रंग के फूल तो प्रेम का प्रतीक माने जाते हैं। घर के दक्षिण-पूर्व कोने में इन्हें सजाने से गरमाहट बनी रहती है। जब फूल मुरझा जाएं तो उन्हें तुरंत बदल लें। मुरझाए फूल नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं। कांटे वाले फूल कभी न सजाएं।

घर के सामने वाले बगीचे या पार्क की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में डार्क रंग की छोटी-छोटी लाइट लगाएं, येलो शेड की लाइट सबसे बेस्ट रहेगी। ध्यान रखें, लाइट खराब होने पर उसे तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए।

घर की उत्तर-पश्‍चिम डार्यक्शन में स़फेद रंग के दो घोड़ों की तस्वीर सजाएं। ऐसा करने से रिलेशनशिप स्ट्रांग होगा।

लव लाइफ में रोमांस को कायम रखने के लिए दक्षिण-पश्मिच दिशा में मैडरिन बत्तख की मूति॔ लगाएं।

PunjabKesari Fengshui Lucky Charm For Happy & Healthy Love Life

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!