Edited By Niyati Bhandari,Updated: 31 Oct, 2023 07:21 AM
दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्यौहारों के मद्देनजर रेल विभाग 2 वंदे भारत रेलगाड़ियों सहित कुल 8 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने जा
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैतो/फिरोजपुर (पराशर, मल्होत्रा, कुमार): दीपावली, छठ पूजा एवं अन्य त्यौहारों के मद्देनजर रेल विभाग 2 वंदे भारत रेलगाड़ियों सहित कुल 8 स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने जा रहा है।
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली एवं पटना के मध्य चलेगी जबकि दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा, बांद्रा टर्मीनल्ज-जम्मूतवी और मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम के मध्य 6 स्पेशल एक्सप्रेस गाड़ियां चलने जा रही हैं। रेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि ये गाड़ियां 31 अक्तूबर से आरंभ हो 29 नवम्बर तक चलेंगी।