Edited By Prachi Sharma,Updated: 28 Sep, 2024 07:19 AM
त्यौहारों का मौसम नजदीक आता देख भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के मौके पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए 6000 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): त्यौहारों का मौसम नजदीक आता देख भारतीय रेलवे ने दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के मौके पर एक करोड़ से अधिक यात्रियों की सुविधा के लिए 6000 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यहां पत्रकारों को बताया कि त्यौहारों के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ को देखते हुए 108 ट्रेनों में अतिरिक्त सामान्य डिब्बे जोड़ने के अलावा 12,500 डिब्बे स्वीकृत किए गए हैं। विशेष तौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जाने वाले कई रेल मार्गों पर दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ के त्यौहार के दौरान भारी भीड़ रहती है।