Gajanana Sankashti Chaturthi: आज सौभाग्य योग समेत बन रहे ये 5 शुभ संयोग, इन उपायों द्वारा अपने भाग्य को बनाएं प्रबल

Edited By Prachi Sharma,Updated: 24 Jul, 2024 02:47 PM

gajanana sankashti chaturthi

पंचांग के अनुसार आज 24 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। आज के दिन मां पार्वती के लाड़ले श्री गणेश जी के पूजा करने का विधान है। कोई भी शुभ कार्य में सफलता

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Gajanana Sankashti Chaturthi: पंचांग के अनुसार आज 24 जुलाई को गजानन संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखा जाएगा। आज के दिन मां पार्वती के लाड़ले श्री गणेश जी के पूजा करने का विधान है। कोई भी शुभ कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए ये व्रत रखा जाता है। आज के दिन विधि-विधान से पूजा करने के बाद व्यक्ति का जीवन सफल हो जाता है और कोई भी कार्य करने के लिए भाग्य का साथ मिलता है। इस बार की चतुर्थी बाकियों के मुताबिक ज्यादा खास होने वाली है क्योंकि आज 5 शुभ संयोग का निर्माण होने जा रहा है। इन संयोगों में पूजा करने से व्यक्ति को सुख और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कौन से शुभ संयोग का होगा निर्माण और आज के दिन कौन से उपाय करने चाहिए।

PunjabKesari Gajanana Sankashti Chaturthi

Shubh Muhurat शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक चतुर्थी तिथि की शुरुआत 24 जुलाई को सुबह 07 बजकर 30 मिनट पर होगी और अगले दिन सुबह 04 बजकर 19 मिनट पर इसका समापन होगा।

सौभाग्य योग
आज के दिन सौभाग्य योग का निर्माण होने जा रहा है। ये योग सुबह से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 11 मिनट तक ही रहेगा। जो व्यक्ति इस योग में बप्पा की आराधना करता है उसके जीवन खुशियों से भर जाता है।

आज का राशिफल 24 जुलाई , 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

आज का पंचांग- 24 जुलाई, 2024

लव राशिफल 24 जुलाई  - खुद को खोकर तुझको पाया, इस तरह से मुझको जीना आया

Tarot Card Rashifal (  24th July ): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Budh Transit: 2024 में होगा बुध का सबसे बड़ा गोचर,  इन 6 राशियों पर बरसेगी कृपा

शोभन योग
सौभाग्य योग के साथ-साथ आज शोभन योग का भी निर्माण हो रहा है। इसकी शुरुआत सुबह 11 बजकर 12 मिनट से होगी और अगले दिन सुबह 07 बजकर 49 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा। मनचाहे फलों की प्राप्ति के लिए आज के दिन इस योग में पूजा अवश्य करनी चाहिए।

शिववास योग
जीवन की हर तरह की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए ये योग क इसी वरदान से कम नहीं माना गया है। इस योग की शुरुआत सुबह 07 बजकर 40 मिनट से होगी और 25 जुलाई को सुबह 4 बजकर 39 मिनट पर इसका समापन होगा। इसी के साथ-साथ  शतभिषा और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र का भी संयोग बन रहा है।

PunjabKesari Gajanana Sankashti Chaturthi

Try these remedies today आज करें ये उपाय

अपने ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए आज के दिन इस मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए।

मंत्र: मेधोल्काय स्वाहा।

घर की खुशियों को बरकरार रखने के लिए आज के दिन श्री गणेश के आगे गोबर के उपले पर 2 कपूर और 6 लौंग की आहुति देनी चाहिए। ये उपाय घर की सकारात्मकता को बरकरार रखता है।

बल और बुद्धि के एक साथ आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए साधक को इस मंत्र का जाप करना चाहिए।

मंत्र इस प्रकार है- एकदंताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्।। महाकर्णाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्।। गजाननाय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दंती प्रचोदयात्।।

यदि आपको लगता है आपका कोई खास मित्र रूठ गया है तो उसे मनाने के लिए आज के दिन गोमती चक्र को गणेश मंदिर में अर्पित कर दें और विधि-विधान के साथ पूजा करते हुए अपने मित्र का ध्यान करें। ऐसा करने से जल्द ही आपकी टूटी दोस्ती जुड़ जाएगी। 

PunjabKesari Gajanana Sankashti Chaturthi

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!