Edited By Niyati Bhandari,Updated: 10 Sep, 2022 09:14 AM
‘गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति’ के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज ही के दिन यानी 9 सितम्बर 1947 को कोलकाता से दिल्ली आए और अपने जीवन के अंतिम 144 दिन
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): ‘गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति’ के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी आज ही के दिन यानी 9 सितम्बर 1947 को कोलकाता से दिल्ली आए और अपने जीवन के अंतिम 144 दिन उन्होंने तीस जनवरी मार्ग स्थित ‘गांधी स्मृति’ में व्यतीत किए।
उन्होंने बताया कि गांधी जी जब दिल्ली में आए तो उन्होंने कहा कि वे मंदिर मार्ग, पंचकुइया रोड की वाल्मिकी बस्ती में ठहरेंगे, तब सरदार पटेल ने कहा कि वहां पर शरणार्थी ठहरे हुए हैं और वहां पर आपकी सुरक्षा भी नहीं हो पाएगी, हमें आपकी चिंता है इसलिए आप बिड़ला हाउस में ठहरे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
शाहदरा से बिड़ला हाउस तक के सफर में गांधी जी ने देख लिया था कि दिल्ली के हालात बेहद संवेदनशील है और प्रधानमंत्री पं0 जवाहरलाल नेहरु व पटेल गृहमंत्री मुझसे मिलने आएंगे तो उनकी सुरक्षा के मद्देनजऱ भी यहां ठहरना उचित है।