Ganesh Chaturthi: अपने शहर के अनुसार जानें गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 19 Sep, 2023 11:21 AM

ganesh chaturthi

10 दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी का ये पर्व 19 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है और अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर के दिन इसका समापन होगा। इन 10 दिनों के बीच बप्पा के भक्त उनको खुश करने के लिए

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ganesh Chaturthi: 10 दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी का ये पर्व 19 सितंबर यानी आज से शुरू हो रहा है और अनंत चतुर्दशी 28 सितंबर के दिन इसका समापन होगा। इन 10 दिनों के बीच बप्पा के भक्त उनको खुश करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते। गणेश जी को समृद्धि और ज्ञान का देवता भी माना गया है। जो व्यक्ति सच्चे मन से इन 10 दिनों में बप्पा की पूजा करता है, उनके घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है। पिछले साल के मुताबिक इस वर्ष अधिकमास होने की वजह से पर्व की शुरुआत थोड़ी देरी से हो रही है। वैसे तो ये पर्व महाराष्ट्र का विशेष है लेकिन बदलते समय के अनुसार धीरे-धीरे इस पर्व की धूम भारत के हर कोने में मचने लगी है। आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं, बप्पा को घर में विराजित करने का शुभ समय। पंचांग मतभेद को ध्यान में रखते हुए ये है गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त-

PunjabKesari Ganesh Chaturthi

Auspicious time of Ganesh Chaturthi in other cities of India भारत के शहरों में गणेश चतुर्थी का शुभ मुहूर्त

PunjabKesari ganesh chaturthi
Mumbai मुम्बई- 11:19 ए.एम से 01:43  पी.एम
Pune पुणे- 11:15 ए.एम  से 01:41  पी.एम
New Delhi नई दिल्ली- 11:01 ए.एम  से 01:28 पी.एम
Noida नोएडा- 11:01 ए.एम  से 01:28  पी.एम
Gurugram गुरुग्राम- 11:02 ए.एम  से 01:29  पी.एम
Chennai चेन्नई- 10:50 ए.एम से 01:16  पी.एम
Jaipur जयपुर- 11:07 ए.एम  से 01:34  पी.एम
Hyderabad हैदराबाद- 10:57 ए.एम  से 01:23  पी.एम
Chandigarh चण्डीगढ़- 1:03 ए.एम  से 01:30 पी.एम
Kolkata कोलकाता- 10:17 ए.एम  से 12:44  पी.एम
Bengaluru बेंगलुरु- 11:01 ए.एम से 01:26  पी.एम
Ahmedabad अहमदाबाद- 11:20 ए.एम  से 01:43  पी.एम

PunjabKesari ganesh chaturthi

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!