Edited By Niyati Bhandari,Updated: 09 Sep, 2024 07:46 AM
नैशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म "कंतारा" ने रिलीज के बाद से ऐसा असर डाला है, जो पहले कभी नहीं
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नैशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म "कंतारा" ने रिलीज के बाद से ऐसा असर डाला है, जो पहले कभी नहीं देखा गया। दर्शक "कंतारा: चैप्टर 1" का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, "कंतारा" का जोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गणेश चतुर्थी पर इस उत्साह का साफ उदाहरण देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोग हर जगह पंजुरली दैव गणपति की मूर्तियों का बड़े उत्साह से स्वागत कर रहे हैं।
कंतारा का जादू जल्दी खत्म होने वाला नहीं है। देशभर में गणेश चतुर्थी का जश्न मनाया जा रहा है, पंजुरली दैव की मौजूदगी भी इस त्यौहार का अहम हिस्सा बन रही है। शहर के पंडालों में पंजुर्ली दैव गणपति की मूर्तियों को सजाया गया है और कुछ पंडालों में गणपति की मूर्ति के पीछे पंजुरली दैव की तस्वीर भी लगाई गई है।
फिल्म की सेटिंग को दोबारा जीवंत करने के लिए पंडालों को जंगल की थीम पर सजाया भी गया है। यह फिल्म के मजबूत प्रभाव को दिखाता है, जो दर्शकों के दिलों में हमेशा ताजा और मजबूती से जगह बनाए हुए है। इसके अलावा, मच अवेटेड " कंतारा चैप्टर 1" के साथ पहले कभी न देखे गए खास अनुभव को महसूस करते हुए आनंद लेने के लिए तैयार हो जाइए।