mahakumb

Kundli Tv- गणेश चतुर्थी: इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 13 Sep, 2018 02:17 PM

ganesh chaturthi special

गुरुवार दिनांक 13.09.18 को भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रानुसार देवी पार्वती ने अपने मैल से एक बालक को जन्म देकर उसे द्वारपाल बनाया। जब बालक द्वारपाल ने महेश्वर को पार्वती के कक्ष में जाने से रोका, तब क्रोधित महेश्वर...

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
गुरुवार दिनांक 13.09.18 को भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। शास्त्रानुसार देवी पार्वती ने अपने मैल से एक बालक को जन्म देकर उसे द्वारपाल बनाया। जब बालक द्वारपाल ने महेश्वर को पार्वती के कक्ष में जाने से रोका, तब क्रोधित महेश्वर ने त्रिशूल से बालक का सिर काट दिया। महेश्वर के निर्देश पर श्रीहरि उत्तर दिशा में मिले सर्वप्रथम जीव गज का सिर काटकर लाए। महेश्वर ने गज मस्तक को बालक के धड़ पर रखकर उसे पुनर्जीवित किया व त्रिदेवों सहित सर्व देवों ने गणेश को प्रथम पूज्य व विघ्न-विनाशक होने का वर दिया। शास्त्रों में गणेश चतुर्थी को कलंक चतुर्थी भी कहा गया है। गणेश पुराण के अनुसार, गणेश द्वारा चंद्रमा को श्राप दिया गया था। इसलिए इस दिन चंद्र दर्शन करना निषेध माना गया है। ऐसा करने पर व्यक्ति पर कलंक दोष लगता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग मध्यान के समय गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति की स्थापना कर पूजन, व्रत व उपाय करते हैं, जिससे कलंक से मुक्ति मिलती है, संकटों का नाश होता है और ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में पीला कपड़ा बिछाकर गणेश जी की मिट्टी की मूर्ति स्थापित कर षोडशोपचार पूजन करें। घी में हल्दी मिलाकर दीपक जलाएं, चंदन की धूप करें, पीत चंदन से तिलक करें, पीले कनेर के फूल चढ़ाएं, 4 केले चढ़ाएं, मोतीचूर के लड्डू का भोग लगाएं। रुद्राक्ष की माला से 108 बार यह विशेष मंत्र जपें। रात को चंद्रमा को पीतल के लोटे में जल, इत्र, हल्दी, चंदन, रोली मिलाकर बिना देखे अर्घ्य दें व भोग प्रसाद स्वरूप सभी में वितरित करें। 

PunjabKesari
स्पेशल मंत्र: ॐ गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्॥

स्थापना मुहूर्त: दिन 11:52 से दिन 12:41 तक। 

गणेश पूजन मुहूर्त: शाम 5:10 से शाम 6:10 तक।

चंद्रोदय पूजन मुहूर्त: शाम 6:30 से शाम 7:30 तक।
PunjabKesari
स्पेशल टोटके: 
ऋद्धि-सिद्धि की प्राप्ति के लिए: गणेश जी को 21 लड्डूओं का भोग लगाएं। उनमें से 16 लड्डू ब्राह्मणों में बांट दें।

संकटों का नाश करने के लिए: मौली में 21 दूर्वा बांधकर मुकुट बनाकर गणेश जी के सिर पर बांधें। 

कलंक से मुक्ति के लिए: आईने में अपनी शक्ल देखकर उसे गणपति मंदिर में चढ़ाएं।  
PunjabKesari
उपाय चमत्कार: 
गुड हेल्थ के लिए: गणपति पर चढ़े बेसन के लड्डू का सेवन करें। 
 
गुडलक के लिए: हल्दी हाथ में लेकर 'ॐ सिद्धिविनायकाय नमः' मंत्र का 21 बार जाप करें।

विवाद टालने के लिए: दही-शक्कर के घोल में अपनी छाया देखकर किसी कुत्ते को खिलाएं।

नुकसान से बचने के लिए: 12 दूर्वा पर हल्दी लगाकर गणपति पर चढ़ाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ी साबुत हल्दी ऑफिस की डेस्क पर रखें।

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ा रेड-गोल्डन पेन इस्तेमाल करें।

बिज़नेस में सफलता के लिए: गणपति पर चढ़े साबुत धनिया के बीज तिजोरी में रखें।

पारिवारिक खुशहाली के लिए: संध्या के समय गणपति की पीत कर्पूर-चंदन जलाकर आरती करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: गणपति पर चढ़ी मौली अपनी बाईं कलाई पर बांधे।

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: दंपत्ति गणपति पर लाल-पीले फूलों का गुलदस्ता चढ़ाएं।
PunjabKesari
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com
Kundli Tv- गणेश चतुर्थी : इस टोटके से बप्पा नहीं छोड़ेंगे आपका घर (देखें Video)

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!