Edited By Jyoti,Updated: 01 Sep, 2022 05:54 PM
लगभग पूरे 2 साल के बाद एक बार फिर से देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। बीते दिन यानि 31 अगस्त, 2022 बुधवार को इस वर्ष की भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी मनाई गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का...
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लगभग पूरे 2 साल के बाद एक बार फिर से देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया। बीते दिन यानि 31 अगस्त, 2022 बुधवार को इस वर्ष की भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी मनाई गई। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन से 10 दिवसीय गणेश उत्सव का आंरभ हो जाता है, जो अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। इस दिन लोग अपने घर में विराजमान बप्पा की विदाई कर उनकी प्रतिमा को जलाशय में विसर्जित करते हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो किसी न किसी मजबूरी के चलते 10 दिनों तक इनकी सेवा करने में असमर्थ रहते हैं। ऐसे में कई भक्त परेशान हो जाते हैं कि आखिर किया जाए।
तो ऐसे में क्या करना चाहिए, आईए अपनी वेबसाइट के माध्यम से बताते हैं। ऐसे में आपको बता दें, अगर 10 दिनों के लिए बप्पा को घर नहीं रख सकते तो आप गणेश चतुर्थी के दिन ही या फिर डेढ़ दिन बाद, तीन दिन बाद, पांच दिन बाद, या फिर सातवें दिन गणपति जी का विधिवत विसर्जन कर देते हैं। इसका भी उतना ही शुभ फल मिलता है जितना अनंत चतुर्थी के दिन विसर्जन करने से मिलता है। तो अगर आप भी घर पर भगवान गणेश की मूर्ति को स्थापित किया है, तो जान लें अनंत चतुर्दशी के साथ अन्य तिथियों को विसर्जन करना का शुभ मुहूर्त। तो आईए जानते हैं।
हिंदू पंचांग के अनुसार 1 सितंबर 2022 को गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त रहेगा।
गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त है प्रातः 12 बजकर 21 मिनट से सुबह 03 बजकर 32 मिनट तक रहेगा।
अपराह्न मुहूर्त शाम 05 बजकर 07 मिनट से शाम 06 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।
सायाह्न मुहूर्त रहेगा शाम 06 बजकर 43 मिनट से रात 09 बजकर 32 मिनट तक।
इन मुहूर्तों के बीच गणेश विसर्जन करना शुभ माना जाता है।
जो लोग तीसरे दिन गणेश विसर्जन करना चाहते हैं उनके लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
2 सितंबर प्रातः मुहूर्त - सुबह 05 बजकर 59 मिनट से सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 05 बजकर 06 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12 बजकर 21 मिनट से दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ) - रात 09 बजकर 31 मिनट से 10 बजकर 56 मिनट तक
जो लोग पांचवें दिन गणेश विसर्जन करना चाहते हैं उनके लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त है
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 07 बजकर 35 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 01 बजकर 55 मिनट तक 03 बजकर 30 मिनट तक
सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - शाम 06 बजकर 39 मिनट तक रात 10 बजकर 55 मिनट तक
सातवें दिन यानि 06 सितंबर को गणेश विसर्जन के लिए शुभ चौघड़िया मुहूर्त है।
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) -सुबह 09 बजकर 10 मिनट से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 03 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 03 मिनट तक
सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - रात 08 बजकर 03 मिनट से रात 09 बजकर 28 मिनट तक
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का शुभ मुहूर्त 09 सितंबर
प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 06 बजकर 03 मिनट से सुबह 10 बजकर 44 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 05 बजे से शाम 06 बजकर 34 मिनट तक
अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 01 बजकर 52 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (लाभ) रात-09 बजकर 26 मिनट से 10 बजकर 52 मिनट तक
रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - देर रात 12 बजकर 18 मिनट से 10 सितंबर सुबह 04 बजकर 37 मिनट तक