Edited By Prachi Sharma,Updated: 10 Apr, 2024 07:05 AM
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत, स्थित गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट आगामी 10 मई यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर अपराह्न 12.25 बजे अभिजीत मुहूर्त
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (वार्ता): उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद अंतर्गत, स्थित गंगोत्री धाम मंदिर के कपाट आगामी 10 मई यानी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर अपराह्न 12.25 बजे अभिजीत मुहूर्त पर खुलेंगे। मंगलवार को वासंती नवरात्रि के प्रथम दिन श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति की आज शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा (मुखीमठ) में हुई बैठक में वैदिक पंचांग गणना के बाद कपाटोद्वान का मुहूर्त निश्चित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल व सचिव सुरेश सेमवाल तथा तीर्थ पुरोहित आचार्य गण मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट रविवार यानी 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे।